टेम्पो ट्रेवलर हादसा: सनौरा-सोलन मार्ग पर टेंपो ट्रैवलर में आग, चालक की दर्दनाक मौत
राजगढ़ (सिरमौर)। राजगढ़ में एक टेम्पो ट्रेवलर हादसा सामने आया है। हादसा मंगलवार देर रात उस समय घटित हुआ जब सनौरा-सोलन मार्ग पर यशवंतनगर के समीप एक टेंपो ट्रैवलर (HP 01-9091) में अचानक आग लग गई। यह वाहन चिड़गांव से मनीमाजरा की ओर जा रहा था। आग इतनी भयानक थी कि टेंपो ट्रैवलर पूरी तरह जलकर राख हो गया और उसमें सवार एकमात्र चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, यह राजगढ़ हादसा रात लगभग आठ बजे के करीब हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। बुधवार सुबह एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने बताया कि मृतक चालक की पहचान सलीम मुहम्मद (37) पुत्र नजीरूद्दीन, निवासी मसली, तहसील चिड़गांव के रूप में हुई है। वह वाहन की मुरम्मत के लिए मनीमाजरा जा रहा था। यह राजगढ़ हादसा तब हुआ जब चालक वाहन लेकर मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे चिड़गांव से रवाना हुआ था।
वाहन मालिक शेर सिंह ने बताया कि शाम छह बजे उसकी चालक से फोन पर आखिरी बार बात हुई थी। उस समय चालक ने बताया था कि वह नेरीपुल के पास पहुंचने वाला है। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। देर रात इस दर्दनाक राजगढ़ हादसे की जानकारी मिली।
Also Read : मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम)
डीएसपी वी.सी. नेगी ने बताया कि मृतक का शव सिविल अस्पताल राजगढ़ में रखा गया है, जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल नाहन भेजा जाएगा। पुलिस ने परिजनों और वाहन मालिक के बयान दर्ज कर लिए हैं। साथ ही डीएनए सैंपल भी लिए जाएंगे ताकि शव की सही पहचान सुनिश्चित की जा सके।
फिलहाल राजगढ़ हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि वाहन में आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य तकनीकी खराबी के कारण।
Leave a Reply