सिरमौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चिट्टा तस्कर समेत तीन गिरफ्तार
नाहन। सिरमौर पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्कर, चरस तस्कर और एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से मादक पदार्थ और अवैध सट्टेबाजी की पर्चियां बरामद की हैं।
चिट्टा तस्कर से 13.86 ग्राम स्मैक बरामद
सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) नाहन को 17 अक्तूबर 2025 को गुप्त सूचना मिली कि नीलकंठ मोटर, बाल्मीकि बस्ती नाहन निवासी आयुष कुमार पुत्र संजय कुमार लंबे समय से चिट्टा/स्मैक बेचने का धंधा कर रहा है। सूचना के अनुसार, आरोपी अपनी HYUNDAI XCENT (HP18B-6565) कार में कालाअंब से नाहन की ओर भारी मात्रा में नशा लेकर आ रहा था।
सिरमौर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 13.86 ग्राम चिट्टा/स्मैक बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना सदर नाहन में ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशा कहां से लाता था और किन लोगों को सप्लाई करता था, ताकि पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जा सके।
पुरुवाला में 131 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
सिरमौर पुलिस की एक अन्य कार्रवाई में, थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जगपाल सिंह पुत्र स्व. रणजीत सिंह निवासी लोभी किरोग, तहसील पांवटा साहिब को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से 131 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना पुरुवाला में ND&PS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
माजरा में सट्टेबाज पकड़ा गया
इसी दिन, सिरमौर पुलिस थाना माजरा की टीम ने ग्रे-विला होटल के पास एक व्यक्ति को सट्टेबाजी करवाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र ईश्वर निवासी माजरा, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने ₹1540 नकद और सट्टा पर्चियां बरामद कीं। आरोपी के खिलाफ धारा 13A सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने की पुष्टि
सिरमौर पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी ने तीनों मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस नशे और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में नशा तस्करों, सट्टेबाजों और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें :
टिक्कर में सड़क हादसा: बिल्ली को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटा, चालक-क्लीनर सुरक्षित
Leave a Reply