अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के लिए 25 अक्तूबर को होंगे कलाकारों के ऑडिशन
नाहन (सिरमौर)। अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला-2025 के लिए इस बार कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा। जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग सिरमौर की ओर से आयोजित होने वाले इन ऑडिशन में श्रेणी ‘सी’ व ‘डी’ के स्थानीय एवं अन्य जिलों से आए कलाकार भाग ले सकेंगे। ऑडिशन का आयोजन 25 अक्तूबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे एसएफडीए सभागार, नाहन में किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला हर वर्ष की तरह इस बार भी पारंपरिक, सांस्कृतिक और धार्मिक रंगों से सराबोर रहेगा। इस आयोजन की सांस्कृतिक संध्याएं 31 अक्तूबर से 05 नवम्बर 2025 तक होंगी। ऑडिशन में चयनित कलाकारों को इन संध्याओं में प्रस्तुति देने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा।
कलाकारों का चयन प्रक्रिया
कलाकारों का चयन कलाकार चयन समिति की देखरेख में पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। इच्छुक कलाकारों को 25 अक्तूबर को प्रातः 10:30 बजे निर्धारित स्थल पर उपस्थित होना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया मौके पर ही पूरी की जाएगी। इसके अतिरिक्त कलाकार 24 अक्तूबर 2025 तक अपना आवेदन जिला भाषा अधिकारी सिरमौर के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं या ई-मेल dlosirmaur@gmail.com
पर भेज सकते हैं।
चयनित कलाकारों को उनके प्रदर्शन की निर्धारित तिथि से एक दिन पहले दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जाएगा। हालांकि, ऑडिशन में भाग लेने वाले कलाकारों को आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
स्थापित कलाकारों के लिए अलग प्रक्रिया
श्रेणी ‘ए’ और ‘बी’ के स्थापित कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन की आवश्यकता नहीं होगी। उनका चयन सांस्कृतिक समिति द्वारा उनके पूर्व रिकॉर्ड, अनुभव और प्रस्तुतियों के आधार पर किया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस बार अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मंच प्रदान करेगा। इस आयोजन से स्थानीय संस्कृति, लोकसंगीत और पारंपरिक लोकनृत्य को नया आयाम मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए कलाकार दूरभाष नंबर 01702-223115 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :
Super Power Action in Pangi: पांगी में 4 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई, राजस्व मंत्री के आदेश पर होंगे सस्पेंड
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं, नीतियों और सेवाओं के बारे में जानकारी यहां उपलब्ध है!
Leave a Reply