स्कूल बस हादसा: सोलन-सराहां सीमा पर बाल भारती पब्लिक स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त, 9 घायल
सराहां (पच्छाद)। सोलन और सिरमौर की सीमा पर स्थित मरयोग क्षेत्र में स्कूल बस हादसा होने से अफरातफरी मच गई। बाल भारती पब्लिक स्कूल सोलन की एक बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दुर्घटना के समय बस (नंबर HP 14 B 4742) में 8 छात्र-छात्राएं और एक महिला अध्यापिका सवार थीं। हादसे में सभी विद्यार्थियों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल सोलन पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद छात्रों को छुट्टी दे दी गई, जबकि महिला अध्यापिका को गंभीर चोटें आई हैं। वर्तमान में उनका उपचार सोलन सिविल अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, स्कूल बस हादसा करीब दोपहर 3:30 बजे हुआ, जब छुट्टी के बाद बस बच्चों को घर ले जा रही थी। बस के अनियंत्रित होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं जिन बच्चों को हल्की या कोई चोट नहीं आई उन्हें सुरक्षित घर भेजा गया।
पुलिस के अनुसार बस में कुल 8 छात्र-छात्राएं और एक अध्यापिका सवार थीं। थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना की पुष्टि कर ली है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल प्राथमिक जांच में बस के अनियंत्रित होने को वजह माना जा रहा है।
इस स्कूल बस हादसे ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा और स्कूल परिवहन व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें :
नाहन जेल के 1 कैदी की अस्पताल ले जाते समय संदिग्ध मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलेगा इस Big Tragedy का राज
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं, नीतियों और सेवाओं के बारे में जानकारी यहां उपलब्ध है!
Leave a Reply