सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशा व आबकारी अधिनियम में तीन मामलों में जब्त हुई भारी मात्रा में अवैध सामग्री
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस ने नशा व आबकारी अधिनियम के तहत तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। पुलिस ने जहां नशे के अवैध कारोबार में लिप्त दो युवकों से 3120 नशीले कैप्सूल बरामद किए, वहीं दो अन्य मामलों में अवैध शराब की बिक्री और भंडारण करने वालों पर भी शिकंजा कसा गया।
पहला मामला पांवटा साहिब थाना क्षेत्र का है। पुलिस टीम मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गुप्त सूचनाओं की पुष्टि कर रही थी, तभी सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल (नंबर UP11CR-4563) पर भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल लेकर घूम रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोटरसाइकिल को रोका और तलाशी के दौरान काले रंग के बैग से 13 गत्ते के डिब्बों में कुल 3120 कैप्सूल SPASMORE बरामद किए। दोनों आरोपियों अशोक पुत्र अंतु राम और सन्नी सैनी पुत्र बल्लू राम, निवासी रूहाल्की, जिला सहारनपुर (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर ND&PS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनके साथ इस अवैध धंधे में और कौन-कौन शामिल है।
दूसरी कार्रवाई राजगढ़ थाना क्षेत्र में हुई। प्रभारी पुलिस चौकी फटी पटेल की टीम को गुप्त सूचना मिली कि ज्ञानकोट के पास जगदीश नामक व्यक्ति अपने ढाबे में चाय-पानी के साथ अवैध शराब बेचने का काम करता है। तलाशी के दौरान ढाबे में गैस सिलेंडर के पीछे रखी पेटी से 11 बोतलें देशी शराब (संतरा नंबर-01) बरामद हुईं। आरोपी के पास शराब बेचने का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं था। इस पर हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
तीसरी कार्रवाई रेणुका जी थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में नरेंद्र कुमार निवासी भरोग बनेड़ी के घर की तलाशी ली, जिसमें घास के नीचे छिपाकर रखी गई कुल 27 बोतलें शराब बरामद की गईं। इनमें 21 बोतलें देशी संतरा ब्रांड, 3 बोतलें रॉयल स्टैग, 1 बोतल मैकडॉवेल और 2 खुली बोतलें शामिल थीं। आरोपी नरेंद्र कुमार और उसकी पत्नी मीरा देवी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने तीनों मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में नशा और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और सख्त किया जाएगा। पुलिस आम जनता से भी अपील करती है कि नशा माफिया की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि सिरमौर को नशा मुक्त बनाया जा सके।
Also Read :
कालाअंब में ग्रीन दिवाली, क्लीन दिवाली पर 55 छात्रों ने दिखाया बदलाव का जज़्बा, Eco Power Initiative
Leave a Reply