कालाअंब में ग्रीन दिवाली, क्लीन दिवाली पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार कालाअंब में ग्रीन दिवाली, क्लीन दिवाली कार्यक्रम के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालाअंब और मोगीनंद के छात्रों और आम जनता को पटाखों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक और प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अतुल परमार के संबोधन से हुई। इस दौरान उन्होंने छात्रों को पटाखों से होने वाले प्रदूषण, उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उक्त दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने भी पर्यावरण अनुकूल दिवाली मनाने के महत्व पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर ग्रीन दिवाली, क्लीन दिवाली विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 55 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने रैली निकालकर पटाखों से होने वाले प्रदूषण के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक किया।
हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे पटाखों का प्रयोग न करें और प्रदूषण मुक्त, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल दिवाली मनाएं।
ये भी पढ़ें :
नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की कार्यप्रणाली, योजनाओं और अन्य गतिविधियां!!
सिरमौर पुलिस ने 1.34 करोड़ रूपये की अवैध सम्पत्ति जब्त कर तोड़ी नशा कारोबार की कमर, Big Success
Leave a Reply