सोलन बस हादसा — 42 सवारों में मचा हड़कंप, 11 महिलाएं घायल; एम्स बिलासपुर में चल रहा उपचार
सोलन। जिला सोलन के रामशहर क्षेत्र की लोहारघाट पंचायत के चहलवाना गांव में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सोलन बस हादसा रविवार को उस वक्त हुआ जब बिलासपुर के कोटला गांव से 42 लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चहलवाना आ रहे थे।
ग्रामीणों ने बचाव कार्य में निभाई अहम भूमिका
जैसे ही बस (नंबर HP 67-2854) गांव के नजदीक पहुंची, चालक ने बस को साइड में लगाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से बस पलट गई। देखते ही देखते बस टायरों के बल नीचे हो गई और सवारों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
11 महिलाएं घायल, सभी एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन
इस सोलन बस हादसे में कुल 11 महिलाएं घायल हुई हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहनों के माध्यम से बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है।
घायल महिलाओं में — पिंकी देवी, रामवती पत्नी जगदीश, रमीला देवी पत्नी छोटा राम, जगनी देवी पत्नी दया लाल, राम प्यारी पत्नी सुखदेव, सीमा देवी पत्नी सुच्चा सिंह, मीरा देवी पत्नी कुलदीप, कौशल्या देवी पत्नी प्रेम लाल, कौशल्या देवी पत्नी वासुदेव, निक्की देवी पत्नी जडू राम और सपना देवी पत्नी संजय शामिल हैं।
चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज
एएसपी अशोक वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सड़क की स्थिति को लेकर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर अचानक बने गड्ढों और तंग मोड़ के कारण कई बार वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें :
पेंशन भुगतान में देरी से नाराज 8500 एचआरटीसी पेंशनर 15 अक्टूबर को शिमला में करेंगे धरना
राज्य में भूस्खलन, बाढ़, हिमस्खलन, और सूखे जैसी आपदाओं से संबंधित जानकारी!
Leave a Reply