पेंशन भुगतान में देरी हो रही, आधे पेंशनरों को नहीं मिली अगस्त महीने की पेंशन – केएल सोनी
15 अक्टूबर को शिमला में धरना
हमीरपुर। पेंशन भुगतान में देरी को लेकर एचआरटीसी पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति हमीरपुर इकाई में भारी रोष है। समिति की बैठक चालक प्रशिक्षण केंद्र, बस अड्डा हमीरपुर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के प्रधान केएल सोनी ने की। बैठक में हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच के कार्यकारी अध्यक्ष अजमेर ठाकुर, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश, जिला सचिव बलवीर पटियाल तथा संगठन के जिला प्रधान हुकम चंद सहित कई वरिष्ठ पेंशनर मौजूद रहे।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लगातार पेंशन भुगतान में देरी से हजारों परिवहन पेंशनर आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। केएल सोनी ने बताया कि अक्टूबर माह की 13 तारीख बीत चुकी है, लेकिन अब तक आधे पेंशनरों को अगस्त महीने की पेंशन तक नहीं मिली है। वहीं सितंबर माह की पेंशन का तो अभी तक कोई पता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति वरिष्ठ नागरिकों के साथ गंभीर अन्याय है।
सोनी ने कहा कि एक ओर सरकारें वरिष्ठ नागरिकों को मान-सम्मान देने की बात करती हैं, वहीं दूसरी ओर उनके हक की पेंशन रोककर उनका अपमान कर रही हैं। इस अन्याय का जवाब 15 अक्टूबर को शिमला मुख्यालय में होने वाले विशाल धरने में दिया जाएगा।
कल्याण मंच के कार्यकारी अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने बताया कि सरकार ने 1 जनवरी 2016 से लागू संशोधित वेतनमान के करोड़ों रुपये रोक रखे हैं। तीन साल में केवल 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया गया है, जबकि 16 प्रतिशत भत्ता अब तक लंबित है। इस पेंशन भुगतान में देरी और अधूरे भत्ते के कारण प्रत्येक पेंशनर को हर महीने दो से चार हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को एचआरटीसी पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति हिमाचल प्रदेश के बैनर तले लगभग 8500 परिवहन पेंशनर शिमला में एकजुट होकर धरना देंगे। तीन साल से चिकित्सा बिलों के भुगतान को लेकर भी सरकार टालमटोल कर रही है। मार्च 2024 से सेवानिवृत हुए पेंशनरों को अब तक एक भी पैसा नहीं दिया गया है।
बैठक में रामलाल, सुखदेव, नंदलाल, कुवलंत और विक्रम राणा सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखे और सरकार से पेंशन भुगतान में देरी को लेकर शीघ्र कदम उठाने की मांग की।
यह भी पढ़ें :
राजकीय उच्च उत्कृष्ट पाठशाला बनकला-2 की Success Story: खिलाड़ियों ने 25 पदक जीतकर लिखा सफलता का नया अध्याय
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं, नीतियों और सेवाओं के बारे में जानकारी यहां उपलब्ध है!
Leave a Reply