कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में दवा उद्योग की मनमानी
खुले में छोड़ा जा रहा प्रदूषित पानी — ग्रामीणों में रोष
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में एक दवा उद्योग की लापरवाही ने स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार कालाअंब–सढोरा मार्ग पर गांव असगरपुर माजरा के साथ ओगली मौजा में स्थित उक्त उद्योग लंबे समय से प्रदूषित पानी खुले में छोड़ रहा है, जिससे आसपास के रिहायशी क्षेत्रों में गंदगी और दुर्गंध फैल रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि उद्योग की यह हरकत न केवल पर्यावरणीय मानकों का उल्लंघन है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन चुकी है। स्थानीय निवासी मुस्ताक, सलीम, शाहिद, आलिम सहित अन्य ने बताया कि प्रदूषित जल का इस तरह खुले में छोड़ा जाना सरासर गैरकानूनी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि उद्योग प्रबंधन पर्यावरण नियमों की अनदेखी कर लम्बे समय मनमानी कर रहा है। लिहाजा, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि उद्योग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके।
इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अतुल परमार ने बताया कि उक्त उद्योग के खिलाफ पहले भी शिकायत मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की टीम को मौके पर भेजा जाएगा और जांच के बाद यदि लापरवाही पाई गई, तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें :
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब Big Update: गंदगी के ढेरों से बढ़ी परेशानी, लोगों ने प्रशासन से की स्थाई समाधान की मांग
नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की कार्यप्रणाली, योजनाओं और अन्य गतिविधियां!!
