Table of Contents
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कूड़े के ढेरों से बढ़ी परेशानी
पॉलीथिन उपयोग पर भी होगी सख्ती
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में जगह – जगह लगे कूड़े के ढेरों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मुख्य मार्गों और गलियों में जगह-जगह फैला कचरा न केवल बदबू फैला रहा है, बल्कि मच्छरों और मक्खियों की भरमार से बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने क्षेत्र में कूड़ादान तो रखवाए हैं, लेकिन अधिकांश लोग घरों और दुकानों का कचरा पॉलीथिन में भरकर सीधे सड़कों पर फेंक रहे हैं। इससे पूरे इलाके की सूरत बिगड़ चुकी है।
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के लोगों ने मांगा स्थायी समाधान
स्थानीय लोगों में मोहित, अश्वनी, विक्रम, राजू, दीपू, बलकार सिंह, राजेश ठाकुर और सुशील चौहान ने बताया कि टीसीपी विभाग ने कूड़ा उठाने वाली गाड़ी लगा रखी है, लेकिन मात्र एक गाड़ी पूरे औद्योगिक क्षेत्र के लिए पर्याप्त नहीं है। यहां घरों और उद्योगों से प्रतिदिन भारी मात्रा में कचरा निकलता है, ऐसे में कम से कम दो या तीन गाड़ियां लगाई जानी चाहिए ताकि क्षेत्र से नियमित कूड़े का उठान हो सके।
लोगों ने प्रशासन से प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि प्रदेश में पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, बावजूद इसके कालाअंब, खैरी, मोगीनंद और मैनथापल में इसका खुलेआम उपयोग जारी है।
प्रशासन ने कार्रवाई का दिया भरोसा
इस संबंध में टीसीपी अधिकारी नाहन राजीव चौहान ने बताया कि हाल ही में खंड विकास अधिकारी नाहन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन उपयोग करने वालों के चालान करने और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों का रूट बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि क्षेत्र को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें :
सीएम सुक्खू का करसोग में ग्रैंड रोड शो, बोले – आपदा प्रभावितों को मिलेगी 7 लाख रूपये की Strong Relief Support जल्द
