Advertisement

मोबाइल भंडारा वैन की शुरुआत: Big Update माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर से मिलेगी ये Facility, 17500 के शुल्क में आर्डर पर तैयार करवा सकेंगे भंडारा

मोबाइल भंडारा वैन के माध्यम से कहीं पर भी पहुँचाया जा सकेगा खाना

नाहन (सिरमौर)। माता बाला सुंदरी मंदिर न्यास समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुक्रवार को मोबाइल भंडारा वैन का शुभारम्भ किया गया। इस सुविधा के तहत श्रद्धालु आर्डर देकर भंडारा मोबाइल वैन के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

इस मोबाइल भंडारा वैन को उपायुक्त कार्यालय परिसर से नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि माता बालासुंदरी मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन शुरुआत की गई है।

बता दें कि अनिल गुप्ता, निवासी तरावड़ी, जिला करनाल की ओर से इस भंडारा वैन को भेंट किया गया है। इसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति जो भंडारा देने के इच्छुक होंगे वो श्रद्धानुसार आर्डर देकर 200-250 लोगों को भंडारा कहीं पर भी दे सकेंगे।

पहले दिन ये मोबाइल भंडारा वैन नाहन स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंची और रोगियों व उनके तिमारदारों को भंडारा वितरित किया। सोलंकी ने बताया कि मोबाइल भंडारा वैन के लिए अलग अलग क्षेत्रों से 10 भंडारे भी बुक किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने भी मंदिर न्यास की इस पहल की सराहना की है।

Also Read :
Power Cut Alert: कालाअंब में 12 अक्टूबर को बिजली आपूर्ति बाधित, जनता से सहयोग की अपील

माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर का इतिहास और महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *