बाल्टी में लगी रॉड से गर्म पानी जांचने के दौरान करंट लगने से मौत
शिलाई (सिरमौर)। उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत कांडों – भटनोल में एक दर्दनाक हादसे में 44 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त दीप चंद, निवासी गांव भटनोल, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
बिजली अचानक आने से हुआ बड़ा हादसा, पत्नी ने बचाने की कोशिश की, नहीं बची जान
बताया जा रहा है कि मृतक ने पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में रॉड लगाई थी। पानी गर्म हुआ कि नहीं यह जाँचने के लिए उसने बिना रॉड बंद किए हाथ पानी में डाल दिया। हालांकि, उस समय बिजली नहीं थी लेकिन संयोगवश हाथ डालते ही अचानक बिजली आ गई और वह करंट की चपेट में आ गया।
उसकी पत्नी ने सूखी लकड़ी से रॉड की तार को बिजली प्लग से अलग कर उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इस दुःखद घटना से जहां गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के लोगों ने इस दुःखद हादसे की जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें :
कालाअंब बस अड्डा स्थानांतरण: Smart Move, ट्रैफिक जाम से मिलेगी Big Relief
Leave a Reply