Advertisement

सिरमौर पुलिस की Big Success: चिट्टा तस्कर गिरफ्तार, 26.14 ग्राम स्मैक बरामद — 2025 में NDPS के 135 केस दर्ज

26.14 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी सिरमौर पुलिस की हिरासत में

सिरमौर पुलिस को नशा तस्करों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता

नाहन (सिरमौर)। सिरमौर पुलिस लगातार नशा एवं चिट्टा तस्करों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही कर रही है। नशे के ख़िलाफ़ अभियान के तहत रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक चिट्टा तस्कर शिवांशु लोहिया पुत्र सुभाष चन्द लोहिया, निवासी छोटा चौक नाहन, जिला सिरमौर काफी समय से चिट्टा/स्मैक बेचने का धंधा कर रहा है।

इस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे से 26.14 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा/स्मैक बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके ख़िलाफ़ थाना सदर नाहन मर धारा 21 ND&PS एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

आरोपी को सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आपोपी चिट्टा/स्मैक कहाँ से लेकर आता था और जिला में किन लोगों को बेचता है ताकि इस पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।

जिला सिरमौर में वर्ष 2025 में अभी तक ND&PS एक्ट के तहत पकड़े गए मामलों का विवरण साझा करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि ND&PS एक्ट के तहत कुल मामले 135 मामले दर्ज किए गए।

इनमें चरस 24.678 किलो ग्राम 592 मिली ग्राम, अफीम 2.245 किलो ग्राम, चुरा पोस्त/भुक्की 92.764 किलो ग्राम 920 मिली ग्राम, गाँजा 7.805 किलो ग्राम, हेरोइन 852.94 ग्राम, अफीम के 1483 पौधे, भांग के 1020 पौधे, 9340 कैप्सूल, 678 टेबलेट्स, 51 सिरिंज, 66 शीशियाँ सिरप, अफीम के डोडे 28.879 किलो ग्राम शामिल हैं और 196 आरोपी हिरासत में लेकर कुल 2,07,570/- रूपये नगदी बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि सिरमौर पुलिस की नशा तस्करों के ख़िलाफ़ ये कार्रवाई भविषय में भी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें :
Cough Syrup News: बद्दी की नेक्सा डीएस कफ सिरप को मिली क्लीन चिट, बच्चों की मौत से नहीं जुड़ा मामला

हिमाचल पुलिस से संबंधित नवीनतम जानकारी और अपडेट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *