आज के मुख्य घटनाक्रम: आरएसएस शताब्दी समारोह, बरेली बवाल में गिरफ्तारियां और आरबीआई का बड़ा फैसला
पीएम मोदी ने आरएसएस शताब्दी समारोह में जारी किया स्मारक सिक्का और डाक टिकट
नई दिल्ली : आज के मुख्य घटनाक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राजधानी दिल्ली के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने संघ की राष्ट्रनिर्माण यात्रा को रेखांकित करते हुए एक विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट का विमोचन किया।
पीएम मोदी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि आज हम संघ जैसे संगठन का शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। उन्होंने संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी और स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने महानवमी और विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि विजयादशमी अन्याय पर न्याय और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। संघ की स्थापना भी ऐसे ही ऐतिहासिक अवसर पर हुई थी, जो भारत की सांस्कृतिक चेतना का पुनर्जागरण है।
100 रुपए के विशेष सिक्के पर राष्ट्रीय चिन्ह के साथ भारत माता की भव्य छवि अंकित की गई है। यह सिक्का और डाक टिकट संघ की 100 साल की गौरवपूर्ण यात्रा को दर्शाते हैं।
आज के मुख्य घटनाक्रम में दूसरी बड़ी खबर बरेली बवाल : दूसरे राज्यों से भी आए थे उपद्रवी, अब तक 73 गिरफ्तार
बरेली (उत्तर प्रदेश) : ‘आई लव मोहम्मद’ के समर्थन में भड़के बरेली बवाल की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की आशंका सही साबित हुई है कि उपद्रवी केवल स्थानीय नहीं बल्कि दूसरे जिलों और राज्यों से भी पहुंचे थे।
कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को 14 नए आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं। दोनों नौमहला मस्जिद में रह रहे थे और घटना के बाद बिहार भागने की फिराक में थे। सोमवार को जेल भेजे गए दो अन्य आरोपी बिहार और पश्चिम बंगाल से थे।
इसके अलावा पुलिस ने बवाल के दौरान फायरिंग करने वाले एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। अब तक इस मामले में कुल 73 उपद्रवी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
आज के मुख्य घटनाक्रम में तीसरी बड़ी खबर आरबीआई का बड़ा ऐलान : रेपो रेट 5.5% पर बरकरार
नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने तीन दिवसीय बैठक के बाद प्रमुख नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट को 5.5% पर यथावत रखने का निर्णय लिया है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।
गवर्नर ने कहा कि बेहतर मानसून, घटती महंगाई और आर्थिक गतिविधियों में स्थिरता से देश की विकास दर मजबूत बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि जीएसटी सुधारों से मुद्रास्फीति पर सकारात्मक असर पड़ेगा और उपभोग व निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।
हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वैश्विक टैरिफ और व्यापारिक उतार-चढ़ाव के कारण वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में विकास दर थोड़ी धीमी हो सकती है। इसके बावजूद मजबूत रेमिटेंस और सुधारात्मक नीतियों से चालू खाता घाटा संतुलन में रहने की उम्मीद जताई गई है।
👉 इस तरह आज देशभर में तीन बड़ी सुर्खियां रही – आरएसएस का शताब्दी समारोह और स्मृति सिक्का विमोचन, बरेली बवाल में लगातार गिरफ्तारियां और आरबीआई का रेपो रेट स्थिर रखने का फैसला।
Leave a Reply