सिरमौर में अपराधिक गतिविधियां: पुलिस ने नशे और शराब तस्करी पर कसी नकेल
सिरमौर। जिला सिरमौर पुलिस ने बीते दो दिनों में नशे और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। पुलिस ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में नशीला पदार्थ व कच्ची शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मामलों में अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
सिरमौर में अपराधिक गतिविधियां: शिलाई में युवक गिरफ्तार
27 सितंबर 2025 को पुलिस थाना शिलाई की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक नशे का धंधा करता है। इसके बाद पुलिस ने मोहराड झूला पुल, टोंस नदी के पास दबिश दी। मौके पर अभिषेक निवासी गांव बाली, शिलाई, पीले रंग का कैरी बैग लिए मिला। पुलिस ने तलाशी लेने पर उसके पास से 04 शीशियां ट्राइप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड और कोडीन फॉस्फेट युक्त कफ सिरप बरामद कीं। आरोपी को गिरफ्तार कर ND&PS Act के तहत केस दर्ज किया गया।
सिरमौर में अपराधिक गतिविधियां: न्यायालय ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा
28 सितंबर 2025 को आरोपी अभिषेक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 1 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि नशा सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके।
सिरमौर में अपराधिक गतिविधियां: माजरा में शराब तस्करी का खुलासा
28 सितंबर 2025 को थाना माजरा पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि पान सिंह निवासी अमरगढ़ अपने मकान में अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने छापा मारकर उसके कमरे में बनी आटा चक्की से 06 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
सिरमौर में अपराधिक गतिविधियां: शराब तस्कर पर Excise Act में केस दर्ज
अवैध शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी पान सिंह को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ पुलिस थाना माजरा में Excise Act के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी हुई है।
सिरमौर में अपराधिक गतिविधियां: पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को पकड़ लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में नशा और अवैध शराब के कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगातार अभियान चलाकर सिरमौर को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास जारी रहेगा।
Also Read :
नगरोटा बगवां हत्या: Shocking Murder में 3 बार चाकू घोंपकर भतीजे ने चाचा को मौत के घाट उतारा, Ludred Village क्राइम
Leave a Reply