सप्तमी तिथि नवरात्र मेला: त्रिलोकपुर माता बालासुंदरी मंदिर में उमड़े 26600 श्रद्धालु
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में सप्तमी तिथि नवरात्र मेला सातवें दिन भी विशेष रूप से भव्य रहा। रविवार को 26,600 श्रद्धालुओं ने माता बाला सुंदरी मंदिर में दर्शन किए। हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जबकि स्थानीय लोगों ने भी रविवारीय अवकाश का लाभ उठाकर मंदिर में हाजिरी लगाई।
सप्तमी तिथि नवरात्र मेला : नगदी और आभूषण अर्पित
श्रद्धालुओं ने माता को 9 ग्राम 900 मिलीग्राम सोना, 2659 ग्राम चांदी और ₹9,01,800 की नगदी अर्पित की। यह आस्था और विश्वास का प्रतीक माना जा रहा है। मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंजता रहा और श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की।
सप्तमी तिथि नवरात्र मेला : मंदिर में दिनभर गूंजे जयकारे
मुख्य आरती के बाद मंदिर के पट खोल दिए गए थे। सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की आवाजाही निरंतर बनी रही। पूरे दिन मंदिर परिसर में “जय माता दी” के स्वर गूंजते रहे, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा।
सप्तमी तिथि नवरात्र मेला : प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध
मेला अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेंद्र चौहान ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं। यातायात, सुरक्षा और सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। मेले का आयोजन शांतिपूर्वक सम्पन्नता की ओर बढ़ रहा है।
Also Read :
हिमाचल की 10 बड़ी खबरें: विरोध से लेकर उत्सव, सजा और नौकरियों तक का Exclusive अपडेट
Leave a Reply