हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें : 27 सितम्बर 2025
(आज की 10 मुख्य सुर्खियाँ एक ही जगह)
📰 एसपीयू मंडी परीक्षा परिणाम विवाद, NSUI ने जताया कड़ा विरोध
मंडी के सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) ने करीब दो महीने बाद विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया, लेकिन अधूरा परिणाम सामने आने से विद्यार्थियों में रोष फैल गया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अनित जसवाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विरोध की आशंका से प्रशासन ने जल्दबाजी में आधे विषयों का ही परिणाम घोषित किया। शेष परिणाम के लिए एक सप्ताह का समय लिया गया है। एनएसयूआई ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि निर्धारित समय में पूरा परिणाम घोषित नहीं किया गया तो छात्र संगठन उग्र आंदोलन करेगा। विद्यार्थियों की मांग है कि पूरा परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित किया जाए ताकि उन्हें अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
🏛️ सिरमौर: 45 लाख से बने पंचायत भवन का लोकार्पण
सिरमौर जिला के रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह ब्लॉक के नोहराधार में लगभग 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ उनका स्वागत किया। उपाध्यक्ष ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं प्रदेश के विकास की रीढ़ हैं और सरकार इन्हें मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड की सहायता से क्षेत्र में 18 करोड़ की 13 सिंचाई इकाइयां स्वीकृत हुई हैं। इसके अलावा पेयजल योजनाओं और सड़क सुधार के लिए भी करोड़ों रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
🙏 चिंतपूर्णी मंदिर: नवरात्र मेले में 15 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
ऊना जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में शारदीय नवरात्र मेले के दौरान शनिवार को लगभग 15,000 श्रद्धालुओं ने माता रानी के चरणों में शीश नवाया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप शर्मा ने भी विधिवत पूजा-अर्चना की। इस बार बारिश और आपदा की खबरों के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कुछ कम रही, लेकिन स्थानीय व आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में लोग माता के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि इस समय दर्शनों के लिए कतारें लंबी नहीं हैं, लेकिन आने वाले दिनों में भीड़ बढ़ने की संभावना है।
🌐 हिमाचल भाजपा ने मोर्चों के जिलाध्यक्ष किए घोषित
भाजपा ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न मोर्चों – युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा और ओबीसी मोर्चा – के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। प्रदेश नेतृत्व की मंजूरी के बाद यह घोषणाएँ की गईं। युवा मोर्चा की कमान चंबा में मिलाप ठाकुर, मंडी में योगराज डोगरा, सिरमौर में अरनब समरान सहित अन्य नेताओं को दी गई है। इसी तरह महिला मोर्चा, किसान मोर्चा और अन्य मोर्चों में भी नए चेहरे जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।
📚 मंडी: नशे में धुत शिक्षक पहुंचा स्कूल, अभिभावकों ने जताया आक्रोश
मंडी जिले के नाचन क्षेत्र में प्राथमिक पाठशाला गराड़ी गाड़ का मुख्य शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर परीक्षा के दौरान स्कूल पहुंच गया। शिक्षक की हालत इतनी खराब थी कि वह खड़ा तक नहीं हो पा रहा था। अभिभावकों और ग्रामीणों ने मौके पर उसका वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पंचायत उपप्रधान संतोष कुमार ने शिक्षा विभाग और पुलिस को सूचित किया, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह शिक्षक पहले भी कई बार शराब पीकर स्कूल आ चुका है और शिकायतों के बावजूद विभाग ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया।
🚔 कांगड़ा: चिट्टा तस्कर को 10 साल की सजा
धर्मशाला स्थित राज्य वक्फ न्यायाधिकरण एवं विशेष न्यायाधीश की अदालत ने चिट्टा तस्करी के मामले में आरोपी सुखदेव उर्फ नानकू को दोषी करार देते हुए 10 साल का कठोर कारावास और 1 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। मामला वर्ष 2018 का है जब पुलिस ने आरोपी को नाकाबंदी के दौरान 8.28 ग्राम चिट्टा और 53,200 रुपये नकदी सहित पकड़ा था। लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने 26 सितम्बर 2025 को फैसला सुनाया। पुलिस ने कहा कि यह निर्णय समाज में नशा तस्करी के खिलाफ सख्त संदेश देगा।
⚖️ ऊना: दुष्कर्म मामले में एसडीएम की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 3 अक्तूबर को
ऊना जिले के दुष्कर्म मामले में आरोपी एसडीएम विश्व मोहन देव की अंतरिम जमानत याचिका पर हिमाचल हाईकोर्ट ने सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी है। शुक्रवार को सूचीबद्ध मामले में छुट्टियों के चलते अब 3 अक्तूबर को सुनवाई होगी। आरोप है कि एसडीएम ने पीड़िता से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो भी बनाया। पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद यह मामला न्यायालय में पहुंचा। अदालत ने फिलहाल कोई अंतरिम राहत नहीं दी है और राज्य सरकार से विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
💊 अमेरिका ने दवाओं पर 100% टैरिफ लगाया, हिमाचल उद्योग पर असर
अमेरिका ने दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का फैसला किया है जो 1 अक्तूबर से लागू होगा। इससे हिमाचल के दवा उद्योग पर सीधा असर पड़ेगा क्योंकि यहां की कई इकाइयां अमेरिका को दवाइयाँ निर्यात करती हैं। हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने बताया कि यह निर्णय भारतीय कंपनियों को अमेरिकी बाजार से बाहर कर देगा। प्रदेश में करीब एक दर्जन कंपनियाँ अमेरिका को सप्लाई करती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि निर्यात पर बड़ा झटका लगेगा और इससे प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है।
👷 जल शक्ति विभाग में 4852 पदों पर भर्ती होगी
हिमाचल सरकार ने जल शक्ति विभाग में 4852 पदों को भरने का निर्णय लिया है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंप ऑपरेटर, पैरा पंप और पैरा फिटर सहित विभिन्न पदों को भरने की मंजूरी दी गई। इसके अलावा विभाग में आउटसोर्स पर चल रहे 4,136 पदों को भी विभागीय स्तर पर भरा जाएगा। सरकार का कहना है कि इससे न केवल खर्च में कमी आएगी बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
🏢 जॉब ट्रेनी स्कीम के लिए विभागों को सख्त निर्देश
हिमाचल सरकार ने सभी विभागों को जॉब ट्रेनी स्कीम के तहत रिक्तियों की सही जानकारी समय पर अधिकृत भर्ती एजेंसियों को भेजने के निर्देश दिए हैं। कार्मिक विभाग ने कहा कि पात्रता मानक और चयन प्रक्रिया वही होगी जो नियमित नियुक्तियों के लिए लागू है। यदि विभाग ऑफलाइन मांग पत्र भेजते हैं तो उसमें पात्रता और चयन प्रक्रिया का विवरण अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। सरकार ने चेतावनी दी है कि इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Leave a Reply