शारदीय नवरात्र मेला : त्रिलोकपुर में चौथे दिन 9200 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
कालाअंब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में चल रहे शारदीय नवरात्र मेला में श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ रही है। मेले के चौथे दिन वीरवार को 9200 भक्तों ने माता बालासुंदरी के दर्शन किए। हरियाणा और आसपास के विभिन्न शहरों से आए श्रद्धालुओं ने माता के जयकारों के साथ श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की।
मेला अधिकारी एवं तहसीलदार उपेंद्र चौहान ने जानकारी दी कि चौथे दिन मंदिर न्यास को 11,82,390 रुपये नगद चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 6252 ग्राम चांदी और 131 ग्राम स्वर्ण भी चढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं और सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं।
मंदिर न्यास की ओर से निर्धारित समय पर प्रातः 4:00 बजे कपाट खोले गए और मुख्य आरती पुश्तैनी भक्त परिवार की ओर से सम्पन्न हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई।
शारदीय नवरात्र मेला में इस वर्ष श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या मंदिर प्रशासन के लिए उत्साहजनक रही है। हजारों भक्त माता बालासुंदरी के दरबार में मत्था टेककर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
Also Read : माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर का इतिहास और महत्व
Leave a Reply