Home राज्य Today Himachal: हिमाचल प्रदेश की 10 Breaking News: हमीरपुर Tragic Death, शिमला Ration Scam, NTT Recruitment Relief, Anti-Chitta Action, Vigilance FIR इत्यादि

Today Himachal: हिमाचल प्रदेश की 10 Breaking News: हमीरपुर Tragic Death, शिमला Ration Scam, NTT Recruitment Relief, Anti-Chitta Action, Vigilance FIR इत्यादि

by Dainik Janvarta
0 comment
Today Himachal में हिमाचल की बड़ी खबरें

Table of Contents

Today Himachal: आज की 10 मुख्य खबरें एक ही जगह एक ही click में पढ़ें!

Today Himachal: हमीरपुर में दुःखद हादसा! मां को लावारिस कुत्ते से बचाते हुए बेटे की मौत

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत नेरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 31 वर्षीय सुमित कुमार ने अपनी मां को लावारिस कुत्ते के हमले से बचाने के लिए जान की बाज़ी लगा दी। लेकिन यह बहादुरी उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गई। कुत्ते के हमले में सुमित गंभीर रूप से घायल हुआ और 15 दिन तक मौत से जूझने के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में दम तोड़ दिया।

इस हादसे में सुमित की मां भी गंभीर रूप से घायल हुई थीं, जिनका उपचार अभी घर पर चल रहा है। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के घर में पत्नी, दो महीने का बेटा और ढाई साल की बेटी है। ग्राम पंचायत प्रधान ने कहा कि जांच में यह पता लगाया जाएगा कि हमलावर कुत्ता रेबीज से ग्रसित तो नहीं था।

Today Himachal: शिमला में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर: 55,839 संदेहास्पद राशनकार्ड, मृत लोगों के नाम भी शामिल

शिमला : शिमला जिला प्रशासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बड़े घोटाले का खुलासा किया है। जांच में 55,839 संदिग्ध राशनकार्ड सामने आए हैं, जिनमें 92 मृत लोगों के नाम भी शामिल पाए गए।

जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में पेश रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कुछ लाभार्थियों ने गलत जानकारी देकर बीपीएल और अंतोदय अन्न योजना का फायदा उठाया। इसमें 100 वर्ष से अधिक आयु वाले, डुप्लीकेट कार्डधारी, लाखों रुपये वार्षिक आय वाले और बड़े ज़मीनदार भी शामिल हैं।

अब प्रशासन ऐसे अपात्र लाभार्थियों को सूची से बाहर करेगा। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि पात्र लोगों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Today Himachal: हिमाचल ने मांगी केंद्र से छूट: एक साल के NTT डिप्लोमा धारकों को भी मिले भर्ती का मौका

शिमला : शिमला से एक बड़ी शैक्षिक खबर है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र से मांग की है कि प्री-प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती में एक साल का एनटीटी (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) डिप्लोमा धारकों को भी पात्र माना जाए।
वर्तमान नियमों के अनुसार केवल दो साल के डिप्लोमा धारक ही योग्य माने जाते हैं। लेकिन हिमाचल में अधिकांश युवा एक साल का कोर्स करके निकले हैं। इस वजह से हजारों युवाओं का भविष्य दांव पर लगा है।

राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और एनसीईआरटी अधिकारियों से मुलाकात कर सुझाव दिया कि ऐसे उम्मीदवारों को चयन के बाद विशेष ब्रिज कोर्स करवाया जा सकता है। अगर प्रस्ताव स्वीकार हो गया तो हिमाचल के हजारों युवाओं को रोजगार का बड़ा अवसर मिलेगा।

Today Himachal: हिमाचल में बनेगा Anti-Chitta नेटवर्क: 1,000 वालंटियर्स युवाओं को बचाएंगे नशे से

शिमला : प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ लड़ाई को और तेज़ करने जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर एंटी चिट्टा वालंटियर्स योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत 1,000 प्रशिक्षित वालंटियर्स पुलिस और जनता के बीच सेतु का काम करेंगे।

ये वालंटियर्स समाज और स्कूलों में जाकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेंगे। साथ ही नशे के हॉटस्पॉट्स और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएंगे।

सरकार का मानना है कि इस योजना से जमीनी स्तर पर खुफिया तंत्र मज़बूत होगा और प्रभावित लोगों को पुनर्वास सेवाओं से जोड़ा जा सकेगा। लक्ष्य है—“नशा मुक्त हिमाचल”।

Today Himachal: विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: बिजली बोर्ड के 3 पूर्व इंजीनियर और निजी कंपनी के डायरेक्टर पर FIR दर्ज

शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SV&ACB) ने बिजली बोर्ड में करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश किया है। विजिलेंस ने बिजली बोर्ड के तीन तत्कालीन अभियंताओं और मेसर्स गिलवर्ट इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशकों पर एफआईआर दर्ज की है।

Also Read :
देश-दुनिया की Big Breaking News: राष्ट्रपति का मथुरा दौरा, PM Modi का World Food India उद्घाटन, Leh हिंसा में 4 मौत, IND vs BAN जीत से India Final में

आरोप है कि कंपनी को बकाया राशि चुकाए बिना ही अवैध रूप से बिजली कनेक्शन दिया गया, जिससे बोर्ड को 11.84 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
यह मामला 2012 का है और एचपीएसईबीएल के चेयरमैन संजय गुप्ता की शिकायत पर दर्ज किया गया है। विजिलेंस ने कानून के तहत अभियंताओं और कंपनी निदेशकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Today Himachal: 100 सरकारी स्कूल होंगे सीबीएसई से संबद्ध

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की घोषणा के अनुसार 200 सरकारी स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड से जोड़ने की योजना के तहत प्रथम चरण में 100 स्कूलों को गुरुवार को मंजूरी दे दी गई है। शिक्षा विभाग ने सूची भी जारी कर दी है, जिसमें कांगड़ा के 19, शिमला के 14, हमीरपुर के 11, मंडी के 10, सोलन के 9, सिरमौर और ऊना के 7-7, बिलासपुर और चंबा के 6-6, कुल्लू के 5, किन्नौर के 4 और लाहौल-स्पीति के 2 स्कूल शामिल हैं। जनवरी 2026 तक इन स्कूलों की औपचारिकताएं पूरी करने की योजना है।

Today Himachal: सोलन में रेलवे फाटक बंद करने पर जनाक्रोश

सोलन : सोलन के चंबाघाट रेलवे फाटक को स्थायी रूप से बंद करने के प्रस्ताव ने स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़का दिया। जैसे ही जानकारी मिली कि रेलवे, एनएचएआई और जिला प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, लोग विरोध करने के लिए इकट्ठा हो गए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि करीब 1.5 लाख लोग इस निर्णय से प्रभावित होंगे, लेकिन प्रशासन ने जनता से कोई राय नहीं ली। डीसी और एसडीएम की गैरमौजूदगी पर लोगों ने नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि यदि हालात बिगड़े तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Today Himachal: बिलासपुर में क्रशर लगाने का जताया विरोध

बिलासपुर : बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल की पंचायत पंतेहड़ा में ग्रामीणों ने प्रस्तावित क्रशर का विरोध जताते हुए उपायुक्त राहुल कुमार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित स्थल पर एकमात्र नाला है और यहां उनकी खेतीबाड़ी की जमीनें भी लगती हैं। इससे भविष्य में अवैध खनन और पर्यावरणीय संकट बढ़ने का खतरा है। ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि यदि क्रशर लगाने की प्रक्रिया नहीं रुकी तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Today Himachal: हमीरपुर में सास-बहू की मौत से मातम

हमीरपुर : हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल के जाहू गांव में दर्दनाक घटना घटी। बुधवार शाम 85 वर्षीय दमोदरी की मौत के कुछ देर बाद उनकी बहू रमेशा देवी भी सदमे में चल बसी। बताया जा रहा है कि सास की मौत के बाद बहू शव से लिपटकर रो रही थी, इसी दौरान वह बेहोश हो गई और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सास-बहू के बीच गहरा लगाव था।

Today Himachal: शिमला कोर्ट ने दुष्कर्म आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा

शिमला : शिमला जिले के रामपुर स्थित पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल के कठोर कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। मामला नवंबर 2024 का है, जब 14 वर्षीय पीड़िता शादी समारोह से लौट रही थी और आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर कई बार शारीरिक शोषण किया। अदालत ने 17 गवाहों और सबूतों के आधार पर आरोपी को दोषी ठहराया।

Also Read : किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं और कृषि से जुड़ी जानकारी

You may also like

Leave a Comment

About Us

दैनिक जनवार्ता एक निष्पक्ष और राष्ट्र के प्रति समर्पित वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारा उद्देश्य सच्ची, निर्भीक और संतुलित पत्रकारिता के माध्यम से भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करना है। हम जाति, धर्म, लिंग, भाषा और संप्रदाय से ऊपर उठकर निष्पक्ष खबरें प्रस्तुत करते हैं। स्वैच्छिक संवाददाताओं की टीम के सहयोग से हम राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए विश्वसनीय सूचना जन-जन तक पहुँचाने का मिशन चला रहे हैं।

Contact for Design your website - 9318329982
Anshul Gupta
Software Engineer

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed DainikJanvarta

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.