कालाअंब में दड़ा-सट्टा लगाते दो आरोपी गिरफ्तार
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब में दड़ा-सट्टा लगवाने वाले दो सट्टेबाज़ों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने दो दड़ा-सट्टा लगवाने वाले सटोरियों को काबू करके नकदी, पर्चियां और गिट्टियां बरामद की हैं।
पहली घटना सोमवार देर रात की है। पुलिस थाना कालाअंब की टीम गश्त पर थी, तभी खैरी चौक पर गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति लोगों से सट्टा लगवा रहा है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाई की दुकान के पास दबिश दी।
पुलिस को देखकर भीड़ मौके से भाग गई, लेकिन दड़ा-सट्टा लगवाने वाले आरोपी विजय, निवासी पानीपत (हरियाणा) को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। मौके से 3 प्लास्टिक गिट्टियां व 1130 रूपये बरामद किए गए।
वहीं, दूसरे मामले में त्रिलोकपुर मेला ड्यूटी से लौट रही कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी कुलवंत सिंह कंवर की टीम जब मछली मार्किट, साबू सरिया कंपनी के पास पहुंची तो एक व्यक्ति लोगों को लालच देकर दड़ा-सट्टा खेलने के लिए उकसा रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान मनोज कुमार, निवासी बदायूँ (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी कालाअंब के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर दड़ा-सट्टा पर्ची और 1270 रूपये की नकदी बरामद हुई।
दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें :
हिमाचल पुलिस से संबंधित नवीनतम जानकारी और अपडेट!
Leave a Reply