हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें : शिक्षा से लेकर जल संकट, आयुर्वेद दिवस से सड़क हादसे तक
शिमला से लेकर कुल्लू तक आज प्रदेश की अलग-अलग जगहों से कई महत्वपूर्ण खबरें सामने आई हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पहल से अनाथ बच्चों को शिक्षा के नए अवसर मिले हैं, वहीं सोलन जल संकट से जूझ रहा है। कहीं सड़क हादसे में श्रद्धालु मौत का शिकार हुए तो कहीं वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों की शुरुआत ने पर्यटन को नई दिशा दी। आइए जानते हैं हिमाचल की आज की 10 बड़ी खबरें विस्तार से—
शिमला : अनाथ बच्चों के लिए सरकार की अनोखी पहल
Himachal Today: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अनाथ बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। सरकार की पहल पर इन बच्चों को अब प्रदेश के नामी निजी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने का अवसर मिल रहा है।
सोलन के पाइनग्रोव पब्लिक स्कूल में चार, शिमला के तारा हॉल स्कूल में तीन और दयानंद पब्लिक स्कूल में आठ अनाथ बच्चों को दाखिला दिया गया है।
इसका उद्देश्य है कि वे शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में समान अवसर पाएं और आत्मनिर्भर बन सकें।
प्रदेश सरकार ने पहले ही सभी अनाथ बच्चों को “चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट” का दर्जा दिया है, जिसके तहत उनकी देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी 27 साल की उम्र तक राज्य सरकार उठाएगी।
सोलन : जल संकट पर भाजपा का जोरदार प्रदर्शन
Himachal Today: सोलन शहर इन दिनों सदी के सबसे बड़े जल संकट से जूझ रहा है। तीन महीने से हालात बिगड़े हुए हैं और लोगों को सात से आठ दिन में मुश्किल से पानी मिल पा रहा है।
आज भाजपा शहरी मंडल ने पुराने उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने खाली बाल्टियाँ लेकर विरोध दर्ज कराया। भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि नगर निगम और जल शक्ति विभाग इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या का जल्द हल नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा।
सिरमौर : 10वां आयुर्वेद दिवस उत्साह से मनाया गया
Himachal Today: नाहन स्थित जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में मंगलवार को 10वां आयुर्वेद दिवस मनाया गया। पहले यह दिन “धन्वंतरि दिवस” के नाम से मनाया जाता था, लेकिन अब इसे हर साल 23 सितंबर को मनाना तय किया गया है।
कार्यक्रम में हवन, प्रकृति परीक्षण कैंप, योग सत्र, स्वास्थ्य वार्ता और पौधारोपण जैसी गतिविधियाँ हुईं। जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद केवल इलाज ही नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन जीने का तरीका भी सिखाता है।
ऊना : पेंशनर्स संघ की सभा, सरकार से कई मांगे
Himachal Today: ऊना में हिम-आंचल पेंशनर्स संघ की बैठक खंड प्रधान रोशन लाल चौधरी की अध्यक्षता में हुई। सभा की शुरुआत तीन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
संघ ने सरकार से मांग की कि 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पर मिलने वाले 5, 10 और 15 प्रतिशत भत्ते को मूल वेतन में जोड़ा जाए। साथ ही 400 रुपये का चिकित्सा भत्ता बढ़ाकर 1000 रुपये करने की मांग की गई।
पेंशनरों ने चेतावनी दी कि अगर बकाया भुगतान और मेडिकल बिलों का निपटारा जल्द नहीं हुआ तो वे संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे।
हमीरपुर : कारोबारी 8 लाख की सेक्सटॉर्शन का शिकार
Himachal Today: नादौन थाना क्षेत्र में एक कारोबारी सोशल मीडिया पर दोस्ती के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया। इंस्टाग्राम पर बनी दोस्ती ने उसे आठ लाख रुपये गंवाने पर मजबूर कर दिया।
कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उत्तर प्रदेश की एक युवती और उसके दो साथियों ने पहले वीडियो कॉल पर बातचीत की और फिर रिकॉर्डिंग बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। डर के मारे कारोबारी ने कई बार ऑनलाइन और बस पार्सल के माध्यम से लाखों रुपये भेज दिए।
अब पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कांगड़ा : ढलियारा सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत
Himachal Today: कांगड़ा जिले के ढलियारा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। चिंतपूर्णी मंदिर से लौट रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गया। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए।
घायलों में से आठ को गंभीर हालत में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु नवरात्र पर लंगर लगाने के लिए बठिंडा से आए थे।
एसपी देहरा मयंक चौधरी ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी की।
चंबा : सेब बगीचा सौदे में चेक बाउंस, दो साल की जेल
Himachal Today: चंबा जिले में सेब का बगीचा खरीदने के नाम पर हुए ढाई लाख रुपये के चेक बाउंस मामले में अदालत ने आरोपी महिंद्र कुमार को दोषी करार दिया है।
न्यायालय ने उसे दो साल साधारण कारावास और 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। भुगतान न करने पर छह महीने की अतिरिक्त जेल होगी।
यह मामला 2016 से लंबित था जब शिकायतकर्ता कृष्णा लाल ने सौदे की रकम का भुगतान न मिलने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
बिलासपुर : गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत
Himachal Today: बिलासपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियाँ शुरू की गई हैं। उपायुक्त राहुल कुमार ने खुद स्पीड बोट और क्रूज राइड का अनुभव लिया।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिलासपुर को एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बनाया जाएगा। यहाँ अब पर्यटक क्रूज राइड, स्पीड बोट, बनाना राइड और वाटर स्कूटर जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।
स्थानीय कारोबारियों को उम्मीद है कि इससे व्यापार और रोजगार दोनों बढ़ेंगे।
मंडी : आपदा राहत को लेकर कांग्रेस का बयान
Himachal Today: मंडी में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान हुई प्राकृतिक आपदाओं से हिमाचल को अब तक 5500 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि आपदा राहत में किसी भी तरह का राजनीतिक भेदभाव न कर प्रदेश को 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की मदद दी जाए।
कौल सिंह ने कहा कि वंचित वर्ग और आपदा प्रभावित परिवारों की मदद करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।
कुल्लू : जीएसटी दरें घटीं, बुनकर उद्योग को बड़ा लाभ
Himachal Today: कुल्लू जिले के बुनकर उद्योग को नई जीएसटी दरों ने नई राहत दी है। अब 2,500 रुपये तक के उत्पादों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
इससे कुल्लवी शॉल, टोपी, मफलर और जुराबें सस्ती हो गई हैं। ग्राहक अब 2,500 रुपये की खरीद पर 105 रुपये की बचत करेंगे।
कुल्लू में करीब 12,000 परिवार बुनकर उद्योग से जुड़े हैं। उद्योग से जुड़े लोगों ने कहा कि यह कदम कारोबार को बढ़ावा देगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।
निष्कर्ष:
आज हिमाचल की खबरें कई पहलुओं को उजागर करती हैं—जहाँ एक ओर सरकार अनाथ बच्चों के भविष्य को सँवारने में जुटी है, वहीं सोलन जल संकट ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हैं। आयुर्वेद दिवस ने परंपरागत चिकित्सा पद्धति की महत्ता को सामने रखा तो कुल्लू में घटे जीएसटी ने बुनकरों को राहत दी। सड़क हादसों और ठगी की घटनाओं ने चिंताएँ भी बढ़ाईं। वहीं बिलासपुर की झील में वाटर स्पोर्ट्स और सरकार की योजनाओं ने पर्यटन और खेलों की नई दिशा दिखाई है।
नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की कार्यप्रणाली, योजनाओं और अन्य गतिविधियां!!
Leave a Reply