Advertisement

Incredible Devotion | माता बालासुंदरी के 18,000 भक्तों ने किए दर्शन

माता बालासुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब

नवरात्र मेले के पहले दिन 18,000 श्रद्धालुओं ने किया माता बालासुंदरी के दर्शन

कालाअंब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में शारदीय नवरात्र मेले का सोमवार को विधिवत शुभारम्भ हुआ। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मंदिर न्यास समिति ने प्रातः 4:00 बजे मंदिर के कपाट खोले। मुख्य आरती रस्म पुश्तेनी भक्त परिवार ने निभाई, जबकि मंदिर न्यास अधिकारी भी उपस्थित रहे।

देखें Video : https://www.facebook.com/share/v/1BGuLVwZfh

श्रद्धालु मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही कतारों में लग गए। मुख्य श्रृंगार आरती के बाद श्रद्धालुओं को जत्थों में मंदिर में प्रवेश कराया गया। दिन भर मंदिर परिसर माता के जयकारों से गुंजायमान रहा। मेले के पहले दिन करीब 18,000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और 14,97,990 रुपये नगद चढ़ावा स्वरूप अर्पित किए।

Also Read :
Ultimate आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर: त्रिलोकपुर नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं को 24×7 Exclusive स्वास्थ्य सुविधा

माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर का इतिहास और महत्व

मेला अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेंद्र चौहान ने बताया कि मेले की सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह चाकचौबंद हैं।

विशेष बॉक्स:


जिला सिरमौर के शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में आयोजित आश्विन मास शारदीय नवरात्र मेले के पहले दिन अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एलआर वर्मा ने माता बालासुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना और यज्ञ-हवन किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम नाहन राजीव संख्यान और तहसीलदार एवं मेला अधिकारी उपेंद्र चौहान भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *