त्रिलोकपुर नवरात्र मेला : श्रद्धा और उत्साह के बीच शुरू हुआ आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर
कालाअंब (सिरमौर)। प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में सोमवार से शारदीय नवरात्र मेला श्रद्धा और उत्साह के साथ आरंभ हो गया है। इस अवसर पर आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया, जिससे श्रद्धालुओं और रोगियों को आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाएगा।
शिविर का उद्घाटन जिला आयुष अधिकारी सिरमौर डॉ. इंदु शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उनके साथ मेला कैंप प्रभारी डॉ. अदिति शर्मा और एएमओ डॉ. सपना कपूर भी मौजूद रहीं।
डॉ. इंदु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदीय नवरात्र मेले के दौरान यह आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाया गया है। यहां आने वाले लोगों को आयुर्वेदिक पद्धति, मर्म चिकित्सा, पंचकर्म चिकित्सा और योग क्रियाओं के जरिए उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर की ओपीडी 24 घंटे खुले रहने की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु किसी भी समय चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकें। साथ ही आपात स्थिति में रोगियों को हायर सेंटर रेफर करने की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है।
इस अवसर पर एपीओ बिमला देवी, बलविंद्र और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रूप सिंह भी उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि मेले के दौरान लगने वाला आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर उनके स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं, नीतियों और सेवाओं के बारे में जानकारी यहां उपलब्ध है!
Leave a Reply