Table of Contents
22 सितंबर से लागू होंगी जीएसटी की नई दरें, अमूल से लेकर महिंद्रा तक कंपनियों ने घटाए दाम
नई दिल्ली: देशभर में जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू हो रही हैं। सरकार के फैसले के बाद कई कंपनियों ने अपने उत्पादों के दाम घटा दिए हैं ताकि ग्राहकों को सीधा लाभ मिल सके। इससे त्योहारों के सीजन में बाजारों में रौनक बढ़ने की उम्मीद है।
नई जीएसटी दरों का ढांचा
22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी व्यवस्था में मुख्य रूप से 5 और 18 प्रतिशत की दो दरें रहेंगी। लग्जरी और महंगी वस्तुओं पर अलग से 40 प्रतिशत टैक्स लगाया जाएगा। वहीं तंबाकू और संबंधित उत्पाद 28 प्रतिशत से अधिक उपकर की श्रेणी में बने रहेंगे। अभी तक जीएसटी चार स्लैब (5, 12, 18 और 28 प्रतिशत) में लागू है। सरकार ने उद्योग जगत को निर्देश दिया है कि जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद इसका पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाए।
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने घटाए दाम
वोल्टास, डाइकिन, हायर, गोदरेज और पैनासोनिक जैसी कंपनियों ने एयर कंडीशनर और डिशवॉशर के दामों में कटौती की है।
गोदरेज अप्लायंसेज ने कैसेट और टावर एसी पर 8,550 से 12,450 रुपये तक दाम घटाए।
हायर ने 3,202 से 3,905 रुपये, वोल्टास ने 3,400 से 3,700 रुपये, डाइकिन ने 1,610 से 7,220 रुपये और एलजी ने 2,800 से 3,600 रुपये तक की कटौती की।
पैनासोनिक ने भी 4,340 से 5,500 रुपये तक दाम कम किए हैं।
त्योहारी सीजन में कंपनियों को 10% से ज्यादा बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।
अमूल और मदर डेयरी के उत्पाद हुए सस्ते
डेयरी ब्रांड अमूल ने 700 से ज्यादा उत्पादों की कीमतें घटाई हैं।
610 रुपये किलो वाला घी अब 40 रुपये सस्ता मिलेगा।
100 ग्राम मक्खन 62 की बजाय 58 रुपये और 200 ग्राम पनीर 99 की बजाय 95 रुपये में उपलब्ध होगा।
पैकेज्ड दूध पर भी 2 से 3 रुपये की कटौती की गई है।
इससे पहले मदर डेयरी भी दाम घटाने की घोषणा कर चुकी है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी पर बड़ा फायदा
ऑटोमोबाइल सेक्टर भी जीएसटी की नई दरों का फायदा ग्राहकों तक पहुंचा रहा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एसयूवी की कीमतें कम की हैं।
बोलेरो नियो की एक्स-शोरूम कीमत में 1.27 लाख रुपये की कटौती की गई है।
इसके अलावा 1.29 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा।
कुल मिलाकर ग्राहकों को 2.56 लाख रुपये तक की बचत होगी।
रेल नीर बोतल की कीमत घटी
भारतीय रेलवे ने भी यात्रियों को राहत दी है।
एक लीटर रेल नीर बोतल अब 15 की जगह 14 रुपये में मिलेगी।
आधा लीटर बोतल की कीमत 10 की जगह 9 रुपये तय की गई है।
रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में आईआरसीटीसी व अन्य ब्रांड की पानी की बोतलें भी इसी दर पर उपलब्ध होंगी।
शिकायतों के लिए पोर्टल
सरकार ने उपभोक्ताओं की शिकायतों के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (NCH) के इनग्राम पोर्टल पर अलग सेक्शन बनाया है। इसमें ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी समेत कई कैटेगरी जोड़ी गई हैं ताकि उपभोक्ता आसानी से शिकायत दर्ज कर सकें।
👉 कुल मिलाकर, 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी की नई दरें न सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर बल्कि दूध, घी, मक्खन और पानी जैसी रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों को भी सस्ता कर रही हैं। इससे त्योहारों से पहले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं, नीतियों और सेवाओं के बारे में जानकारी यहां उपलब्ध है!
