विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत सरकार दे रही है 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि
नाहन, 20 सितम्बर। प्रदेश सरकार समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है विधवा पुनर्विवाह योजना, जिसके तहत सरकार पात्र लाभार्थियों को 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है।
यह जानकारी विकासखंड नाहन की ग्राम पंचायत आंबवाला-सेनवाला के सेनवाला तथा कटोला के महोलिया खटोला में आयोजित फोक मीडिया कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा दी गई। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
समाज के उत्थान के लिए योजनाएं
सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करना और उनके जीवन स्तर को सुधारना है।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे फोक मीडिया विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से इन योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में सिरमौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
अन्य योजनाओं की भी दी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान हिम गंगा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और डॉ. वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना के बारे में भी विस्तार से बताया गया। कलाकारों ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ उठाकर न केवल परिवार बल्कि पूरा समाज तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकता है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर आंबवाला-सेनवाला पंचायत के उप प्रधान संजीव कुमार, वार्ड सदस्य कविता देवी, बेबो देवी, पंचायत कटोला की प्रधान अनिता देवी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने ऐसे आयोजनों को समाज हित में उपयोगी बताते हुए इन्हें नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
Leave a Reply