Advertisement

Top 10 Himachal News | Breaking News : जनता के लिए Powerful & Amazing फैसले और Shocking घटनाएं

Himachal News: दिन भर की 10 बड़ी खबरें एक click पर

Table of Contents

Himachal News: घरेलू विवाद में बेटे ने की मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमीरपुर: थाना भोरंज के बैलग गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पूर्व सैनिक की पत्नी सोमलता (52) की हत्या उसके ही बेटे अभय कुमार (22) पर आरोपित की गई है। जानकारी के अनुसार, मां-बेटे के बीच नौकरी को लेकर बहस हुई थी। गुस्से में आकर अभय ने सिर पर इस्त्री से वार कर मां की जान ले ली।

घटना मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुई। वारदात के बाद अभय ने खुद को बचाने के लिए नकाबपोशों की कहानी गढ़ी और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। हालांकि जांच में यह बयान झूठा निकला। पड़ोसियों और परिजनों ने भी किसी बाहरी व्यक्ति के घर में घुसने की पुष्टि नहीं की।

महिला को सिविल अस्पताल भोरंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि यह कदम घरेलू विवाद के चलते उठाया गया।

Himachal News : अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पहचान की कोशिश जारी

ऊना: ऊना जिले के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक से एक 57-58 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर केवल कैपरी थी और कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और इसे 72 घंटे तक मार्चरी में रखा जाएगा। इस अवधि में पहचान न होने पर शव का अंतिम संस्कार प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

Himachal News: श्रीखंड मार्ग पर तीन भेड़पालकों की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

कुल्लू: कुल्लू जिले में श्रीखंड यात्रा मार्ग पर तीन भेड़पालक मृत पाए गए। ये सभी निरमंड क्षेत्र के रहने वाले थे और करीब एक सप्ताह पहले भेड़-बकरियां चराने निकले थे। जब परिवार वालों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। तलाश के दौरान कुंशा इलाके में उनके शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान डिनु राम (45), पवन देव (31) और बजारू राम (58) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद होगी।

Himachal News: भारी बारिश से हिमाचल में पांच की मौत, दो लापता — सीएम सुक्खू ने की समीक्षा बैठक, राहत कार्य तेज करने के दिए निर्देश

शिमला : शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को राज्य में बीते 48 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक की। उन्होंने आपदा में जानमाल की हानि पर गहरी चिंता जताते हुए अधिकारियों को प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और त्वरित राहत देने के निर्देश दिए।

पिछले दो दिनों में बारिश के चलते पांच लोगों की मौत हो चुकी है—तीन मंडी जिले के निहारी और दो पंडोह क्षेत्र से हैं। वहीं दो लोग अब भी लापता हैं। सीएम ने जानकारी दी कि सितंबर माह में प्रदेश में सामान्य से 136% अधिक और पूरे मॉनसून सीजन में 45% अधिक बारिश हुई है। इस दौरान अब तक 417 लोगों की मौत, 45 लोगों के लापता होने और लगभग 4,582 करोड़ रुपये की संपत्ति क्षति का आंकड़ा सामने आया है।

प्रदेश में 15,022 संरचनाओं को नुकसान पहुंचा है, जिनमें 1,502 घर पूरी तरह ढह गए, 6,467 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए, 6,316 गोशालाएं और 594 दुकानें प्रभावित हुईं। मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी के आदेश दिए।

उन्होंने सेब उत्पादक इलाकों में सड़कों की बहाली, बिजली-पानी जैसी सेवाओं को प्राथमिकता से शुरू करने और एचपीएमसी को सेब ढुलाई के लिए अतिरिक्त वाहन लगाने के निर्देश भी दिए।

Himachal News: रहस्यमयी हालात में टैक्सी चालक लापता

मंडी: मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र में रहस्यमयी परिस्थितियों में टैक्सी चालक प्रवीण कुमार (निवासी लगेंहड़) लापता हो गए हैं। बुधवार देर शाम उनकी टैक्सी सोन खड्ड पुल के पास लावारिस खड़ी मिली, लेकिन चालक का कोई सुराग नहीं मिला।

परिजनों के अनुसार, प्रवीण रोज की तरह टैक्सी लेकर निकले थे, लेकिन रात तक घर न लौटने पर उनकी तलाश शुरू की गई। खोजबीन के दौरान पुल के पास टैक्सी खड़ी मिली, जबकि चालक का कहीं पता नहीं चला।

परिवार ने बताया कि प्रवीण सीधे-साधे स्वभाव के हैं और कभी भी बिना बताए घर से नहीं जाते। उधर, पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में छानबीन और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Himachal News: पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर जिला समिति की मुहर अनिवार्य

बिलासपुर: बिलासपुर के बचत भवन में बुधवार को उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में एयरो स्पोर्ट्स संबंधी जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में पैराग्लाइडिंग की किसी भी गतिविधि या प्रशिक्षण शिविर से पहले समिति की स्वीकृति जरूरी होगी।

समिति में उपायुक्त अध्यक्ष होंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अभिमास मनाली के निदेशक, जिला पर्यटन अधिकारी, वन मंडल अधिकारी, संबंधित एसडीएम और स्थानीय एयरो स्पोर्ट्स संघ के प्रतिनिधि सदस्य रहेंगे।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि केवल मान्य लाइसेंस, बीमा और बॉन्ड वाले पायलट ही उड़ान भर सकेंगे। साथ ही उपकरणों और ग्लाइडरों की जांच भी अनिवार्य होगी। प्रशासन स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने और उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए आर्थिक सहयोग भी देगा।

जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मनाली स्थित अभिमास संस्थान उन्नत पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित करेगा, जिसमें हिमाचल के करीब 70 और जम्मू-कश्मीर के 20 से अधिक पायलट भाग लेंगे। वहीं 12 से 15 अक्टूबर तक पुणे की एक संस्था भी बिलासपुर में प्रशिक्षण शिविर लगाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, एडीसी ओमकांत ठाकुर, जिला पर्यटन अधिकारी रजनीश शर्मा सहित अन्य अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Himachal News: सराहन में 2 से 5 अक्तूबर तक धूमधाम से सजेगा जिला स्तरीय दशहरा मेला

किन्नौर: मां भीमाकाली की नगरी सराहन में इस बार 2 से 5 अक्तूबर तक भव्य जिला स्तरीय दशहरा मेले का आयोजन होगा। खास बात यह है कि मेले के इतिहास में पहली बार 23 देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया गया है। चार दिन तक सराहन देव धुनों और धार्मिक अनुष्ठानों से गूंजेगा।

मेले में शिमला, कुल्लू और किन्नौर जिले के देवता शिरकत कर उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेला स्थल में बदलाव की संभावना है, जिसके लिए समिति, पंचायत और व्यापार मंडल रविवार को निरीक्षण करेंगे।

बुधवार को श्री भीमा काली मंदिर न्यास के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों, पंचायत और व्यापार मंडल के साथ व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

मेला दो अक्तूबर को भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा और देवी-देवताओं के आगमन से आरंभ होगा। तीन और चार अक्तूबर को सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्थानीय लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। ये कार्यक्रम शाम छह से दस बजे तक होंगे। वहीं, नायब तहसीलदार प्रेम नेगी की अध्यक्षता में गठित आठ सदस्यीय कमेटी 25 सितंबर से मेले के लिए प्लॉटों का आबंटन शुरू करेगी।

Himachal News: उपसभापति विनय कुमार ने रेणुका क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा

सिरमौर : प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने जिला सिरमौर प्रवास के दौरान रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का दौरा किया और भारी बारिश से हुई क्षति का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि इस बार मानसून सामान्य से अधिक रहा, जिससे प्रदेश में जन-धन और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। सरकार राहत व पुनर्वास कार्यों के साथ आवश्यक सेवाओं की बहाली को प्राथमिकता दे रही है।

विनय कुमार ने बताया कि संगड़ाह उपमंडल में करीब 1.80 करोड़ रुपये, नौहराधार में 7.50 लाख रुपये और हरिपुरधार में 52 लाख रुपये का नुकसान दर्ज हुआ है। प्रभावित परिवारों को नियमानुसार अग्रिम राहत राशि प्रदान की जा चुकी है।

उन्होंने विभागों को सही आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत गवाई में सड़क निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने के आदेश भी दिए। मौके पर स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Himachal News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 2016 से नियमित होंगे आउटसोर्स कंप्यूटर शिक्षक

शिमला : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स पर कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। न्यायाधीश सत्येन वैध की पीठ ने मनोज कुमार शर्मा व अन्य शिक्षकों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सरकार को आदेश दिया है कि इन शिक्षकों को वर्ष 2016 से नियमित किया जाए।

अदालत ने स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग को 12 सप्ताह के भीतर पूरी कार्यवाही पूरी करनी होगी। साथ ही याचिकाकर्ताओं को सभी सेवा लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। कोर्ट ने कहा कि शिक्षक लंबे समय से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार की निष्क्रियता को देखते हुए अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ा।

मामले के अनुसार, याचिकाकर्ता पिछले दो दशकों से प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर विषय पढ़ा रहे हैं। इन्हें स्वतंत्र एजेंसियों के माध्यम से नियुक्त किया गया था, जिन्हें सरकार समय-समय पर स्कूलों में तैनात करती रही है।

प्रदेश में वर्तमान में करीब 1,300 कंप्यूटर शिक्षक आउटसोर्स पर कार्यरत हैं। अदालत का यह आदेश न केवल याचिकाकर्ताओं बल्कि अन्य शिक्षकों के लिए भी राहतभरी खबर माना जा रहा है।

Himachal News: 3 अक्तूबर से शुरू होगी धान की सरकारी खरीद, MSP ₹2,389 प्रति क्विंटल

ऊना: ऊना जिले में धान की सरकारी खरीद 3 अक्तूबर से आरंभ होकर 31 दिसंबर तक चलेगी। उपायुक्त जतिन लाल ने जानकारी दी कि खरीद केंद्र अधिकृत मंडियों — कृषि उपज विपणन समिति रामपुर, अनाज मंडी टकारला और टाहलीवाल — में स्थापित किए जाएंगे।

किसानों के लिए पोर्टल www.hpappp.nic.in
पर ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। सरकार ने धान (ग्रेड-ए) का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2,389 प्रति क्विंटल तय किया है। खरीद के बाद भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में 48 घंटे के भीतर कर दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए किसान जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कार्यालय ऊना (01975-226016) या हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, हमीरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक (01972-223922) से संपर्क कर सकते हैं।

Also Read :
पंजाब : 1 लाख एकड़ खेतों की निशानदेही खत्म, किसानों की बढ़ी मुश्किलें

किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं और कृषि से जुड़ी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *