Advertisement

सिरमौर में पुलिस कार्रवाई: Powerful & Strong Action, नशा तस्करी में 2 आरोपी गिरफ्तार

सिरमौर में हुई पुलिस कार्रवाई में नशे की खेप सहित गिरफ्तार आरोपी

सिरमौर में पुलिस कार्रवाई: नशा व शराब तस्करों पर शिकंजा, दो आरोपी काबू

पांवटा साहिब/राजगढ़ (सिरमौर)। अवैध नशा और शराब तस्करों के खिलाफ दो अलग-अलग पुलिस कार्रवाई में राजगढ़ और माजरा थाना क्षेत्रों से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीला पदार्थ और अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर 2025 को थाना राजगढ़ की पुलिस टीम गश्त और आबकारी व मादक पदार्थ अधिनियम से जुड़ी सूचनाएँ एकत्र करने के लिए इलाके में थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विवेक ठाकुर पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव कुलथ, तहसील राजगढ़ अपने हलोनीपुल स्थित टीन के ढारे में मादक पदार्थ का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस कार्रवाई करते हुए टीम रात करीब 8:45 बजे हलोनीपुल पहुंची। तलाशी के दौरान काउंटर के पास रखे गुलाबी रंग के कैरी बैग से 626 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसी दिन दूसरी पुलिस कार्रवाई थाना माजरा क्षेत्र में हुई। प्रभारी थाना अपनी टीम के साथ गश्त पर था, जब NH-07 से पीर बाबा सड़क की ओर करीब आधा किलोमीटर आगे एक व्यक्ति बोरी उठाए हुए दिखाई दिया। शक के आधार पर उसे रोका गया और पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश कुमार निवासी गांव टोकियों, तहसील पांवटा साहिब बताया। बोरी की तलाशी लेने पर उसके अंदर 2-2 लीटर की तीन प्लास्टिक बोतलें मिलीं, जिनमें कुल 06 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी से शराब का कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं किया जा सका, जिस पर उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें :
Massive Disaster: देहरादून में बारिश से तबाही, 62 सड़कें टूटीं, 13 पुल ढहे और 2 मकान जमींदोज

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जानकारी और सेवाओं के लिए

पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और नशा व शराब तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरमौर पुलिस का मुख्य उद्देश्य अवैध नशाखोरी और तस्करी को जड़ से खत्म करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *