त्रिलोकपुर सड़क पर जाम की समस्या को लेकर उद्यमियों ने एसपी से की मुलाक़ात

कालाअंब (सिरमौर)। आगामी नवरात्र मेले के दौरान त्रिलोकपुर सड़क पर जाम की समस्या को लेकर उद्यमियों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी से मुलाक़ात की।
लघु उद्योग भारती फार्मा विंग के अध्यक्ष संजय सिंगला और सुरेन्द्र जैन ने एसपी को बताया कि मेले के समय त्रिलोकपुर सड़क पर जाम की समस्या गंभीर रूप से उत्पन्न हो जाती है। इससे न सिर्फ श्रद्धालु फंस जाते हैं, बल्कि उद्योग क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होती है।
उद्यमियों ने मांग की कि इस बार नवरात्र मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं। उनका कहना था कि यदि त्रिलोकपुर सड़क पर जाम की समस्या पर प्रभावी रूप से नियंत्रण पाया जाए, तो श्रद्धालुओं और उद्योग दोनों को राहत मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश पुलिस की जानकारी, सेवाएं और नवीनतम अपडेट!
पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने भरोसा दिलाया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात की सुगमता को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नवरात्र मेले के समय त्रिलोकपुर सड़क पर जाम की समस्या से निपटने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर भी विचार किया जा रहा है।
