Advertisement

देहरादून में Cloudburst: Massive Tragic हादसे में 2 होटल, 8 दुकानें ध्वस्त और 1 मजदूर की मौत

देहरादून Cloudburst में सहस्रधारा मुख्य बाजार में मलबा - सांकेतिक

Cloudburst: सहस्रधारा और मसूरी में मलबे से तबाही, होटल-दुकानें ध्वस्त, मजदूर की मौत

देहरादून: सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात Cloudburst से भारी तबाही मच गई। मुख्य बाजार में अचानक आया मलबा कई होटल और दुकानों को नुकसान पहुंचा गया। जानकारी के अनुसार, कार्डीगाड़ इलाके में रात करीब 11:30 बजे बादल फटने से हालात बिगड़ गए। मलबे की चपेट में आने से दो से तीन बड़े होटल और करीब 7-8 दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी ने बताया कि घटना के समय बाजार क्षेत्र में करीब 100 लोग फंसे हुए थे। गांववालों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि एक-दो लोग लापता भी हो सकते हैं, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। राहत-बचाव कार्य के लिए SDRF और फायर टीम को भेजा गया, लेकिन रास्ते में भारी मलबा आने से टीम देर रात मौके तक नहीं पहुंच पाई। लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मलबा हटाने और रास्ता खोलने में जुटी हुई है।

IT पार्क और सॉन्ग नदी का जलस्तर बढ़ा

Cloudburst का असर आईटी पार्क क्षेत्र में भी देखने को मिला, जहां अचानक भारी मात्रा में मलबा आ गया। इससे सॉन्ग नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। पुलिस ने आसपास रहने वालों को अलर्ट किया और नदी किनारे के घरों को खाली कराया। रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि घटना आधी रात करीब 12:30 बजे हुई। मौके पर भारी पुलिस बल, SDRF और NDRF की टीमें तैनात की गईं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और जनहानि की कोई खबर नहीं है।

मसूरी में मलबे से मजदूर की मौत

इसी दौरान मसूरी के झड़ीपानी क्षेत्र में भी भारी बारिश और मलबा आने से बड़ा हादसा हुआ। मजदूरों के कच्चे मकानों पर मलबा गिरने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर घायल को अस्पताल पहुंचाया। अन्य मजदूरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

Also Read :
Big Relief: 1 Day Extra, अब 16 सितंबर तक भर सकेंगे ITR

👉 इस तरह देहरादून में Cloudburst ने सहस्रधारा, मसूरी और आसपास के इलाकों में तबाही मचाई। कई होटल-दुकानें ध्वस्त हो गईं, नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया और मसूरी में एक मजदूर की जान चली गई। प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया है।

Also Read :
राज्य में भूस्खलन, बाढ़, हिमस्खलन, और सूखे जैसी आपदाओं से संबंधित जानकारी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *