शिमला में बड़ी कार्रवाई: सीबीआई ने चीफ इंजीनियर मौत केस में एएसआई पंकज को किया गिरफ्तार
शिमला : हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की है। सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में निलंबित एएसआई पंकज शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया गया।
बता दें कि पंकज ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर लगातार निगरानी और सरकारी आवास न देने का आरोप लगाया था। हालांकि अदालत ने 5 सितंबर को उसे घर जाने की अनुमति दी थी। सुनवाई में सीबीआई व राज्य सरकार ने कहा था कि उसे किसी प्रकार का खतरा नहीं है।
सोलन में बारिश का कहर: 10 परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
सोलन। सोलन शहर से सटे ग्राम पंचायत सन्होल के मोलो कलां और क्यार गांव में हालिया भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। बारिश से 10 परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे लोग भय के माहौल में जिंदगी जीने को मजबूर हैं। कई परिवार किराये के मकानों और रिश्तेदारों के पास शरण लेने पर विवश हो गए हैं।
पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने अब तक न तो स्थिति का जायजा लिया और न ही किसी तरह की राहत राशि उपलब्ध करवाई। ग्रामीणों का कहना है कि अनदेखी के चलते नुकसान और बढ़ गया है।
ऊना में आलू की बुआई शुरू, खेतों में लौटी रौनक
ऊना : बरसात का सिलसिला थमने के बाद ऊना जिले के खेतों में फिर से हलचल बढ़ गई है। सोमवार को लाल सिंगी समेत आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में किसानों ने आलू की बुआई शुरू कर दी। लगातार हुई बारिश के कारण कई दिनों तक खेतों का काम रुका रहा, लेकिन जैसे ही मौसम साफ हुआ, किसानों ने बुआई की रफ्तार तेज कर दी।
गांवों में आलू की बुआई को लेकर खासा उत्साह है। किसानों का कहना है कि समय पर हुई बरसात फसल के लिए वरदान साबित हुई है। अगर आगे भी मौसम अनुकूल रहा तो इस बार आलू की पैदावार उम्मीद से कहीं बेहतर हो सकती है।
कुल्लू में गैस सिलेंडर लीक से हादसा, एक ही परिवार के 5 सदस्य झुलसे
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की जल्लूग्रां पंचायत में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि घर में गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह झुलस गए।
घटना के दौरान घर के भीतर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। परिवार के मुखिया की हालत नाजुक बताई जा रही है।
चम्बा में भारी बारिश से हाईवे ठप, 29 सड़कें और 26 पेयजल योजनाएं भी बाधित
चम्बा : जिले में सोमवार रात से जारी भारी बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भरमौर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन और पेड़ों के गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई। नैनीखड्ड और तुन्नूहटटी के पास मलबा आने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। यात्री और चालक घंटों तक सड़क खुलने का इंतजार करते रहे।
एनएच मंडल के अधिशासी अभियंता मीत शर्मा ने बताया कि बारिश के चलते मलबा और पेड़ गिरने से यातायात ठप हो गया था। हाईवे बहाल करने के लिए मशीनरी मौके पर भेज दी गई है और जल्द यातायात शुरू कर दिया जाएगा।
इसी बीच, जिले में 29 सड़कें, 26 ट्रांसफार्मर और 26 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। विभागीय टीमें लगातार बहाली कार्य में जुटी हुई हैं।
सरकाघाट में बरसात से मकान क्षतिग्रस्त, राहत वितरण पर विधायक ने उठाए सवाल
सरकाघाट (मंडी) : भारी बरसात ने सरकाघाट विस क्षेत्र के कई परिवारों की छतें छीन लीं। कहीं घर आंशिक तौर पर ढह गए तो कहीं पूरी तरह जमींदोज हो गए। प्रभावित लोग अब तक सरकारी मदद के इंतजार में हैं, लेकिन उन्हें कोई आर्थिक राहत नहीं मिली है।
विधायक दलीप ठाकुर ने इस पर नाराजगी जताते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहत वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं रही। असली पीड़ितों की अनदेखी कर राजनीतिक दबाव वाले लोगों को प्राथमिकता दी गई, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।
हमीरपुर में अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर हमला, बोले– “हर बार टांय-टांय फिस”
हमीरपुर : सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह बार-बार भूचाल और धमाकों की बात करते हैं, लेकिन हर बार उनकी बातें कांग्रेस की तरह टांय-टांय फिस हो जाती हैं।
जिला स्तरीय छिंज कमेटी सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल राज करने के बावजूद संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया। जबकि मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर कश्मीर में शांति लाई और सीएए के जरिए पड़ोसी देशों से आए हिंदू, सिख, बौद्ध और ईसाइयों को नागरिकता दी। साथ ही नए वक्फ कानून को उन्होंने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कानून बताया।
ऊना में बल्क ड्रग पार्क को लेकर शांता कुमार बोले– “हिमाचल की बड़ी उपलब्धि”
कांगड़ा : पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने ऊना में बल्क ड्रग पार्क को भारत सरकार से अंतिम स्वीकृति मिलने पर इसे हिमाचल की बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रदेशवासियों को इस सफलता के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में इस परियोजना पर करीब दो हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे और आगे चलकर 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। हिमाचल पहले से ही दवा उद्योग में अग्रणी है और यहां देश की लगभग 40 प्रतिशत दवाइयां बनती हैं।
शांता कुमार ने बताया कि अब तक दवा उद्योग का अहम कच्चा माल (KSM) चीन से आयात करना पड़ता था, लेकिन ऊना में बनने वाले इस बल्क ड्रग पार्क से यह निर्भरता खत्म होगी और हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
नाहन मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान-हिम केयर कार्डधारकों के ऑपरेशन अटके, वेंडरों ने रोकी आपूर्ति
सिरमौर : डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में आयुष्मान और हिम केयर कार्डधारक मरीजों को निशुल्क उपचार का लाभ फिलहाल नहीं मिल पा रहा है। खासतौर पर आर्थो विभाग में प्रत्यारोपण उपकरणों की कमी के कारण कई ऑपरेशन लंबित हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, कार्डधारक मरीजों के ऑपरेशन के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध कराने वाले वेंडरों ने पेमेंट लंबित होने पर आपूर्ति रोक दी है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संगीत ढिल्लों ने बताया कि पिछले सप्ताह से आयुष्मान और हिम केयर कार्ड के तहत प्रत्यारोपण उपकरण उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि समस्या को जल्द सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्यारोपण सामग्री को छोड़कर बाकी उपचार सेवाओं में आयुष्मान और हिम केयर कार्ड मान्य हैं।
Leave a Reply