त्रिलोकपुर शक्तिपीठ: नवरात्र मेले के लिए वाहन पार्किंग ठेका 8.25 लाख में नीलाम

संक्षिप्त सार:
हिमाचल–हरियाणा सीमा पर स्थित त्रिलोकपुर शक्तिपीठ में नवरात्र मेले की तैयारियां चल रही हैं। मंदिर न्यास समिति की भूमि पर बने 86 बीघा पार्किंग स्थल का ठेका नीलामी में 8.25 लाख रुपये में स्थानीय निवासी करण सिंह को मिला। पार्किंग शुल्क कार/जीप के लिए 50 रुपये, दोपहिया के लिए 30 रुपये और बस/ट्रक के लिए 100 रुपये तय किया गया है, जो 12 घंटे तक मान्य होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीसीटीवी, स्वच्छता, बिजली और पेयजल की व्यवस्था होगी, जबकि वाहनों में छोड़े गए सामान की जिम्मेदारी वाहन मालिक की रहेगी।
कालाअंब (सिरमौर)।हिमाचल–हरियाणा सीमा पर स्थित प्रसिद्ध त्रिलोकपुर शक्तिपीठ में शुरू होने वाले नवरात्र मेले की तैयारियां जोर–शोर से चल रही हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर न्यास समिति की भूमि पर बने वाहन पार्किंग स्थल का ठेका सोमवार को नीलामी प्रक्रिया के तहत आवंटित किया गया।
नीलामी में कई बोलीदाताओं ने भाग लिया, जिसमें त्रिलोकपुर निवासी करण सिंह ने 8 लाख 25 हजार रुपये की सर्वाधिक बोली लगाकर 86 बीघा भूमि पर बनी पार्किंग का ठेका अपने नाम कर लिया। मेला अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि पार्किंग शुल्क निर्धारित मानकों के अनुसार ही वसूला जाएगा। निर्धारित दरें कार/जीप के लिए 50 रुपये, स्कूटर/मोटरसाइकिल के लिए 30 रुपये तथा बस/ट्रक/ट्रैक्टर–ट्रॉली के लिए 100 रुपये तय की गई हैं। यह शुल्क 12 घंटे के लिए मान्य होगा।
Also read :
Big Update: 15 सितम्बर को त्रिलोकपुर मेले में वाहन पार्किंग की नीलामी की Special प्रक्रिया होगी शुरू
माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर का इतिहास और महत्व
उन्होंने बताया कि त्रिलोकपुर शक्तिपीठ में आयोजित होने वाले नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, स्वच्छता, बिजली और पेयजल की व्यवस्था मंदिर न्यास द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। हालांकि वाहनों में छोड़े गए कीमती सामान, नकदी अथवा आभूषण की पूरी जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।
Leave a Reply