घुमारवीं में भारी बारिश से मकान जमींदोज़, तीन परिवार बेघर
संक्षिप्त सार:
बिलासपु के घुमारवीं में भारी बारिश से एक मकान जमींदोज़ हो गया। गनीमत रही कि जान का नुकसान नहीं हुआ क्योंकि मकान पहले ही असुरक्षित घोषित कर खाली करा लिया गया था। हादसे से तीन परिवार बेघर हो गए और लाखों का सामान मलबे में दब गया। प्रशासन ने प्रभावितों को तिरपाल, राशन और अस्थायी राहत उपलब्ध करवाई है, वहीं स्थायी पुनर्वास और मुआवजे की मांग उठाई गई है।
विस्तृत समाचार:
बिलासपुर। घुमारवीं में भारी बारिश ने सोमवार को उपमंडल क्षेत्र में कहर बरपाया। लगातार बारिश से कमजोर दीवारें भरभरा कर गिर गईं और एक मकान पूरी तरह जमींदोज़ हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
जानकारी के अनुसार यह मकान 5 सितंबर को आई दरारों के कारण पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए समय रहते मकान को खाली करवा लिया था। इसी कारण घुमारवीं में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा टल गया। प्रभावित दो परिवारों को नजदीकी बल्लू स्कूल में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया, जबकि एक परिवार रिश्तेदारों के पास चला गया।
सोमवार की तेज बारिश से मकान की दीवारें अचानक गिर पड़ीं और लाखों रुपये का सामान मलबे में दब गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की सतर्कता से बड़ी जनहानि टल गई, लेकिन प्रभावित परिवार अब पूरी तरह बेघर हो गए हैं।
Also read :
Himachal Today’s Top 8 Big Updates: हिमाचल की मुख्य खबरें एक नजर
राज्य में भूस्खलन, बाढ़, हिमस्खलन, और सूखे जैसी आपदाओं से संबंधित जानकारी!
नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने बताया कि प्रभावितों को तिरपाल, राशन और आवश्यक सामान उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही प्रशासन से शीघ्र मुआवजा और स्थायी पुनर्वास की मांग उठाई गई। घुमारवीं में भारी बारिश से प्रभावित स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से स्थायी आश्रय और उचित मुआवजे की अपील की है।
