हिमाचल Big Updates: अब पढ़ें एक क्लिक में दिनभर की मुख्य खबरें और रहें update
बल्क ड्रग पार्क को लेकर भ्रांतियां फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण – भाजपा नेता प्रो. राम कुमार
ऊना। भाजपा नेता प्रो. राम कुमार ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क प्रोजेक्ट को लेकर कुछ लोग जानबूझकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, जबकि यह योजना पूरी तरह प्रदूषण रहित होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस परियोजना से हिमाचल प्रदेश को औद्योगिक और आर्थिक विकास की नई दिशा मिलेगी।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि भाजपा ने इस प्रोजेक्ट का समर्थन पहले भी किया था, वर्तमान में भी इसके साथ खड़ी है और भविष्य में भी इसे आगे बढ़ाने में योगदान देती रहेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अफवाहों के बजाय वास्तविक तथ्यों पर भरोसा करें।
भाजपा नेता ने बताया कि बल्क ड्रग पार्क से स्थानीय युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर मिलेंगे और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी सभी मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि प्राकृतिक संतुलन पर कोई असर न पड़े।
👉 Big Trouble: सलूणी और सुंडला के 80+ डिपो में 3 हफ्ते से आटा-दाल गायब, हजारों उपभोक्ता परेशान
चंबा। उपमंडल सलूणी के सरकारी राशन डिपो इन दिनों आटा और दाल की किल्लत से जूझ रहे हैं। बीते तीन हफ्तों से उपभोक्ताओं को इन आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई नहीं मिल रही है। मजबूरी में लोगों को बाजार से ऊंचे दामों पर आटा-दाल खरीदनी पड़ रही है।
गांव के लोगों का कहना है कि बार-बार पूछने पर भी डिपो होल्डर यही कहते हैं कि “सामान पीछे से नहीं पहुंचा है”। ग्रामीणों परस राम, मान सिंह, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार, पीयूष कुमार, अभय सिंह, हरि सिंह, भाग सिंह और कर्म सिंह ने बताया कि अगर जल्द स्थिति नहीं सुधरी तो गरीब तबके के सामने बड़ी दिक्कत खड़ी हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार, सलूणी क्षेत्र के 35 डिपो और सुंडला के करीब 48 डिपो में सप्लाई ठप है। इसका सीधा असर हजारों उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है, खासकर उन परिवारों पर जो पूरी तरह सस्ते राशन पर निर्भर रहते हैं।
इस मुद्दे पर एसडीएम सलूणी चंद्रवीर ने कहा कि विभाग से बातचीत कर समस्या का निपटारा जल्द किया जाएगा और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि रास्ते बंद होने से ट्रक समय पर नहीं पहुंच पाए हैं, लेकिन जल्द ही आपूर्ति भेजी जाएगी।
👉 माता त्रिपुरी भैरवी मेले की Final Night में लोक गायक रमेश ठाकुर ने किया धमाल, 31 हज़ार की भेंट से गूंजा पंडाल
मंडी। माता त्रिपुरी भैरवी मेला स्योग पंडोह की अंतिम सांस्कृतिक संध्या एक अविस्मरणीय याद बन गई। जैसे ही प्रसिद्ध लोक गायक रमेश ठाकुर ने मंच संभाला, पूरा पंडाल तालियों और सीटियों से गूंज उठा और दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान नलवागी पंचायत टेक सिंह मौजूद रहे। मेला कमेटी ने उन्हें शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर पंचायत उपप्रधान फतेह राम ने मुख्यातिथि सहित उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।
👉 नाहन में पीटीएफ सिरमौर की नई कार्यकारिणी ने विधायक अजय सोलंकी से की शिष्टाचार भेंट
नाहन (सिरमौर)। पीटीएफ सिरमौर की नवगठित कार्यकारिणी ने रविवार को सर्किट हाउस नाहन में विधायक अजय सोलंकी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पदाधिकारियों ने चुनावों में सहयोग के लिए विधायक का आभार जताया और शिक्षकों से जुड़े कई मुद्दों पर उनका ध्यान आकर्षित किया।
जिला अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा और महासचिव चतर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत शिक्षकों ने बंद हो रहे स्कूलों का मामला उनके सामने रखा।
विधायक अजय सोलंकी ने पीटीएफ की नई कार्यकारिणी को बधाई दी और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ के चुनाव अब संपन्न हो चुके हैं, ऐसे में आपसी रंजिशों को पीछे छोड़कर मिलकर शिक्षकों और विद्यार्थियों के हित में काम करना चाहिए। उन्होंने अपील की कि चुनावों में किसने वोट दिया और किसने नहीं, इस पर ध्यान न देकर अब सामूहिक सहयोग की दिशा में आगे बढ़ना ही प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस मौके पर विभिन्न खंडों के अध्यक्ष, महिला विंग से जुड़ी शिक्षिकाएं और वरिष्ठ सदस्य मायाराम शर्मा भी मौजूद रहे।
👉 मुंडखर गांव में आकाशीय बिजली का प्रहार, मकान को भूस्खलन से खतरा
जाहू (हमीरपुर)। पंचायत मुंडखर के अंतर्गत मुंडखर गैंड़ा गांव में शनिवार सुबह करीब 6 बजे आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा टल गया। बिजली गिरने से कचनार सहित दो वृक्ष बीच से फट गए।
इसी दौरान गांव निवासी सुशील कुमार के मकान के साथ भूस्खलन हो गया। हलका पटवारी वासु देव ने पंचायत प्रतिनिधियों संग मौके का दौरा किया। जांच में पाया गया कि बिजली गिरने के धमाके से पक्के मकान के बरामदे में दरारें आ गई हैं, जिससे घर को खतरा पैदा हो गया है।
प्रशासन ने प्रभावित परिवार को तुरंत राहत स्वरूप तिरपाल उपलब्ध करवाई है, ताकि भूस्खलन स्थल को ढककर किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
👉 फर्जी बीपीएल सर्टिफिकेट से मकान पाने पर महिला कर्मचारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
शिमला। गरीब परिवारों के लिए बनाए गए आवासों को गलत तरीके से हासिल करने का मामला सामने आया है। नगर निगम शिमला की जांच में खुलासा हुआ कि विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी ने बीपीएल श्रेणी का जाली प्रमाणपत्र बनवाकर ढली स्थित आशियाना-2 कॉलोनी में मकान आवंटित करवा लिया।
नगर निगम की ओर से इस अनियमितता को गंभीर मानते हुए महिला को मकान खाली करने का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसके बावजूद उसने मकान नहीं छोड़ा। इसके बाद निगम ने ढली थाना पुलिस को शिकायत सौंपी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित महिला कर्मचारी संतोष कुमारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर निगम के अतिरिक्त एसई-cum-प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभियंता धीरज कुमार ने पुलिस को बताया कि महिला ने सरकारी सेवा में होने के बावजूद बीपीएल श्रेणी का फर्जी प्रमाणपत्र पेश कर मकान का आवंटन हासिल किया। निगम की जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की गई।
👉 HRTC बस की टक्कर से कार सड़क पर पलटी, चालक घायल
सोलन। कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर शमलेच के समीप रविवार को एक सड़क हादसा हो गया। यहां एचआरटीसी की बस ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क पर ही पलट गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार तेज होने के कारण यह दुर्घटना हुई। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
👉 किरतपुर-मनाली NH निरीक्षण: केंद्र सरकार ने मरम्मत कार्य तेज़ करने के दिए निर्देश
मंडी: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, NHAI अधिकारी और डीसी मंडी मौजूद रहे। अजय टम्टा ने झलोगी में क्षतिग्रस्त फ्लाईओवर का जायज़ा लेकर मरम्मत कार्य तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुपमा सिंह ने मंडी–कोटली NH-003 पर गावर कंपनी की लापरवाही का मुद्दा उठाया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग लोगों की जीवनरेखा है, इसलिए लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर मार्ग को जल्द बहाल करेंगी।
Also Read :
Big Hope for Relief : नेरों गांव में सड़क, पानी व बिजली बहाली को लेकर विधायक से मिले 1 दर्जन ग्रामीण
Leave a Reply