नेरों गांव में बाढ़ से भारी नुकसान, विधायक अजय सोलंकी ने दिलाया आपदा राहत का आश्वासन

नाहन। सिरमौर जिले के ग्राम नेरों गांव पंचायत कौलांवाला भुड में भारी बरसात और बाढ़ से सड़क, बिजली, पानी और कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है। रविवार को गांव का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक अजय सोलंकी से उनके निवास स्थान पर मिला और आपदा राहत के तहत त्वरित मदद की मांग रखी।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बाढ़ और बरसात के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, बिजली सप्लाई बाधित है और पीने के पानी की योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। साथ ही, कृषि भूमि का कटाव भी लगातार बढ़ रहा है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने विधायक से आग्रह किया कि शीघ्र आपदा राहत उपलब्ध करवाई जाए, ताकि गांववासियों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके।
विधायक अजय सोलंकी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और सहानुभूति व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि प्रभावित क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर आपदा राहत दी जाएगी। उन्होंने सड़क मरम्मत, पीने के पानी की आपूर्ति, बिजली सप्लाई बहाल करने और भूमि कटाव रोकने के लिए संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों का मौके पर जाकर नुकसान का आकलन करने के बाद त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। विधायक ने स्पष्ट किया कि सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से दुरुस्त किया जाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
प्रतिनिधिमंडल में बलबीर सिंह ठाकुर, राजबीर सिंह, आरपीएस ठाकुर, पंचायत सदस्य कंवर पाल सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, कुनाल ठाकुर, रोहित सिंह, शुभम ठाकुर, गौरव सिंह, अराधना सिंह और हिमांशु ठाकुर मौजूद रहे। बैठक के बाद आरपीएस ठाकुर ने विधायक का आभार व्यक्त किया और उनसे जल्द ही नेरों गांव का दौरा करने का आग्रह किया, जिसे विधायक ने स्वीकार कर लिया।
नेरों गांव के लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस बार उन्हें समय पर आपदा राहत मिलेगी और सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का स्थायी समाधान होगा।
ये भी पढ़ें :
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का चंबा Visit, 2 दिवसीय दौरे में Relief Distribution और नाग मंदिर में पूजा-अर्चना
राज्य में भूस्खलन, बाढ़, हिमस्खलन, और सूखे जैसी आपदाओं से संबंधित जानकारी!
Leave a Reply