Advertisement

Big Update: 15 सितम्बर को त्रिलोकपुर मेले में वाहन पार्किंग की नीलामी की Special प्रक्रिया होगी शुरू

वाहन पार्किंग की नीलामी 15 सितंबर को होगी - सांकेतिक

86 बीघा भूमि में बनी वाहन पार्किंग की नीलामी होगी, प्रशासन की ओर से तय पार्किंग फीस और सुविधाएं देनी होंगी

कालाअंब (सिरमौर)। शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी त्रिलोकपुर मंदिर में 22 सितम्बर से नवरात्र मेला शुरू हो रहा है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वाहन पार्किंग की नीलामी 15 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। मंदिर न्यास समिति ने इस नीलामी प्रक्रिया में इच्छुक बोलीदाताओं को समय पर भाग लेने का आह्वान किया है।

मेला अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार चौहान ने जानकारी दी कि मेले के दौरान पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए मंदिर न्यास की लगभग 86 बीघा भूमि पर बनी वाहन पार्किंग की नीलामी की जाएगी। यह नीलामी 15 सितम्बर को सुबह 11 बजे मंदिर परिसर में की जाएगी, जहां इच्छुक बोलीदाता निर्धारित शर्तों के तहत बोली लगा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि सफल ठेकेदारों को पार्किंग स्थल का संचालन जिला प्रशासन की ओर से तय नियमों के मुताबिक करना होगा। खास बात यह होगी कि श्रद्धालुओं से केवल वही शुल्क लिया जाएगा, जो पहले से तय होगा। मनमाना शुल्क वसूलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

Also Read :
त्रिलोकपुर नवरात्र मेला 2025 Big Update: 33 प्लॉट नीलाम Strong Regulations के साथ

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल अधिकृत स्थलों पर ही वाहन खड़े करें ताकि भीड़भाड़ और अव्यवस्था की स्थिति न बने। इस बार वाहन पार्किंग की नीलामी के बाद पार्किंग स्थलों पर पेयजल, शौचालय और रोशनी जैसी सुविधाओं को भी सुनिश्चित किया जाएगा।

सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला क्षेत्र में पुलिस बल और स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन का मानना है कि बेहतर पार्किंग प्रबंधन से मेले में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सुगमता और सुरक्षा दोनों मिलेगी।

Also Read :

माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर का इतिहास और महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *