Advertisement

सिरमौर पुलिस का Strong Action : पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर पर तस्करी कर रहा Accused Arrested, 13.175 किलो चुरा पोस्त बरामद

सिरमौर पुलिस ने अमृतसर निवासी आरोपी को नशा तस्करी में गिरफ्तार किया

सिरमौर पुलिस का नशा तस्करी के खिलाफ अभियान, हरियाणा बॉर्डर से दबोचा आरोपी

पांवटा साहिब (सिरमौर), 14 सितंबर। सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान में एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। जिले की Special Detection Cell की टीम ने हरियाणा बॉर्डर के समीप लाल ढांक क्षेत्र में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 13.175 किलो भुक्की/चुरा पोस्त बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर को सिरमौर पुलिस की टीम लाल ढांक में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि हिमाचल की सीमा के भीतर सफेद रंग की स्विफ्ट कार (टेम्परेरी नंबर T0925HP5600J) में एक व्यक्ति ट्रक चालकों को अवैध नशा बेच रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम ने तलाशी ली तो आरोपी अंकुश पुत्र प्रवीन कुमार, निवासी मंदिर वाली गली, गांव चुईंडा देवी, तहसील मजीठा, जिला अमृतसर (पंजाब) के पास से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद हुई।

सिरमौर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ थाना पांवटा साहिब में ND&PS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को 13 सितंबर को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 17 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें :
Breaking Alert: सिरमौर में निजी निर्माण कार्य रोक आदेश 30 सितम्बर तक

इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी ने की है। उन्होंने कहा कि सिरमौर पुलिस नशा माफिया और चिट्टा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है तथा भविष्य में भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

Also Read : हिमाचल प्रदेश पुलिस की जानकारी, सेवाएं और नवीनतम अपडेट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *