Table of Contents
रामपुर में ओवरहेड ब्रिज का निर्माण जल्द होगा शुरू

NHAI ने तैयार किया डिजाइन और DPR
2.50 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत
शिमला। रामपुर शहर में लंबे समय से बनी हुई ट्रैफिक जाम की समस्या का अब स्थायी समाधान निकलने वाला है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने शिमला की तर्ज पर यहां एक ओवरहेड ब्रिज बनाने की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आएगी और इसका डिजाइन भी फाइनल किया जा चुका है। यह ओवरहेड ब्रिज मिनी सचिवालय से पुराने बस अड्डे तक बनाया जाएगा, जिससे पैदल चलने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह परियोजना रामपुर के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि शहर के दोनों प्रमुख स्थानों—मिनी सचिवालय और पुराना बस अड्डा—पर दिनभर गाड़ियों और लोगों की भारी भीड़ रहती है। इससे लगातार जाम की स्थिति बनती है और पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में परेशानी होती है। खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को यातायात के बीच से गुजरना मुश्किल होता है। ऐसे में यह ओवरहेड ब्रिज पैदल चलने वालों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करेगा।
Also Read :
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक: सांसद ने उठाए Strong Steps, 207+ दुर्घटनाओं का डाटा हुआ Review
जानकारी के अनुसार NHAI ने इस प्रोजेक्ट के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) और डिजाइन तैयार कर लिया है। अब सिर्फ औपचारिक एनओसी मिलना बाकी है, जिसके बाद कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। एसडीएम रामपुर ने अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। माना जा रहा है कि इस ओवरहेड ब्रिज के बनते ही न सिर्फ ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार होगा, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी काफी हद तक घट जाएगी।
Also Read : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की योजनाएं और उनसे जुड़ी विस्तृत जानकारी!
