संसदीय समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा पर जोर

नाहन, 12 सितंबर। सड़क सुरक्षा को लेकर संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक शुक्रवार को नाहन के बचत भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने की। इस दौरान विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में सांसद ने जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई और कहा कि अब ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सड़कों की हालत खराब है, उनकी शीघ्र मरम्मत की जाए। साथ ही, जहां भी दुर्घटना संभावित स्थान हैं, वहां स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाए जाएं।
यातायात नियमों का सख्ती से पालन हो
सांसद ने पुलिस विभाग और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में अधिक से अधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं, ताकि लोग नशे की हालत में वाहन न चलाएं, दोपहिया चालक हेलमेट का उपयोग करें और चारपहिया चालक सीट बेल्ट लगाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षण संस्थानों में बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देना आवश्यक है। सीमावर्ती क्षेत्रों में बिना नंबर वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखने और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
चालान और दुर्घटनाओं के आंकड़े
सांसद ने बताया कि जिला सिरमौर में वर्ष 2024-25 में परिवहन विभाग ने 2.53 करोड़ रुपये के चालान किए, जबकि इस वर्ष अभी तक 1.73 करोड़ रुपये के चालान हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में जिले में 207 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 78 लोगों की मौत और 285 लोग घायल हुए। वहीं, 2024 में 186 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 84 मौतें और 235 घायल हुए। इस वर्ष अगस्त 2025 तक 128 दुर्घटनाओं में 45 लोगों की मौत और 162 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों में आई कमी सकारात्मक संकेत है, लेकिन इसे और घटाने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर लागू करना जरूरी है।
अधिकारियों और प्रतिनिधियों की मौजूदगी
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने विस्तृत बिंदु प्रस्तुत किए।
इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, जिला के सभी एसडीएम, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण अरविंद शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम राम दयाल, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र बाली, सड़क सुरक्षा क्लब अध्यक्ष नरेंद्र तोमर और विभिन्न ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर भी उपस्थित रहे।
Also Read :
Big Relief: सलूणी बारिश नुकसान में 15 करोड़ जारी, प्रभावितों को 7 लाख तक की मदद
हरियाणा सड़क सुरक्षा संस्थाएं और नियमों की जानकारी
बैठक के अंत में सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल सरकार या विभागों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर नागरिक को इसमें सहयोग देना होगा। तभी जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा और जनहानि रोकी जा सकेगी।
