सलूणी में बारिश से नुकसान: प्रभावित पंचायतों का निरीक्षण, प्रभावित परिवारों को राहत राशि और भूमि देने के निर्देश
सलूणी (चंबा)। विकास खंड सलूणी बारिश नुकसान से प्रभावित इलाकों का गुरुवार को उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत किहार, भांदल और आसपास की पंचायतों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन परिवारों के खेत या मकान बारिश से पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें त्वरित राहत पहुंचाई जाए।
ये भी पढ़ें :
Breaking Alert: सिरमौर में निजी निर्माण कार्य रोक आदेश 30 सितम्बर तक
उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को भूमि सुधार योजना के अंतर्गत राहत राशि के साथ वैकल्पिक भूमि भी उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि वे अपनी आजीविका को दोबारा सुरक्षित ढंग से शुरू कर सकें। उपायुक्त ने बताया कि चंबा जिले में अब तक बारिश से हुए सलूणी में बारिश से नुकसान समेत अन्य क्षति के लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। इसके अंतर्गत जिन परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें क्षति के स्तर के अनुसार एक लाख से लेकर सात लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें :
किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं और कृषि से जुड़ी जानकारी
इस अवसर पर एसडीएम सलूणी चंद्रवीर सिंह, तहसीलदार अभिराय सिंह ठाकुर, बीडीओ कंवर सिंह, ग्राम पंचायत किहार की प्रधान रेखा देवी सहित पंचायत प्रतिनिधि किशन और भोटी देवी भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए तथा सलूणी में बारिश से नुकसान से प्रभावित परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर सहयोग प्रदान किया जाए।
