कालाअंब-त्रिलोकपुर सड़क की खस्ता हालत पर उद्यमियों ने जताई नाराज़गी, सरकार से स्थायी सुधार की मांग
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब – त्रिलोकपुर सड़क की खस्ता हालत को लेकर उद्यमियों में गहरा रोष है। यह सड़क सैकड़ों औद्योगिक इकाइयों को जोड़ती है और औद्योगिक क्षेत्र की मुख्य लाइफलाइन मानी जाती है। लेकिन वर्तमान में इसकी स्थिति इतनी बदतर है कि आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है।
लघु उद्योग भारती (फार्मा विंग) के अध्यक्ष संजय सिंगला, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कालाअंब के उपाध्यक्ष दीपन गर्ग, मनोज गर्ग, सुरेन्द्र जैन, रमेश गोयल, रजनीश खरबन्दा और नितिन अग्रवाल ने बताया कि कालाअंब – त्रिलोकपुर सड़क अब लिंक रोड से भी खराब स्थिति में पहुंच चुकी है। बरसात में जलभराव और धूप में धूल का गुबार लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनता है।
उद्यमियों ने अफसोस जताया कि कालाअंब जैसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र को स्थापित हुए दो दशक से अधिक हो चुके हैं, लेकिन आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा पूरी तरह उपलब्ध नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और विभाग सिर्फ नवरात्र मेले या वीआईपी दौरे से पहले अस्थायी सुधार कार्य कर इतिश्री कर लेते हैं, जबकि उद्योगों से हर साल करोड़ों का राजस्व वसूला जाता है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि कालाअंब – त्रिलोकपुर सड़क का स्थायी सुधार किया जाए और उचित जल निकासी व्यवस्था भी बनाई जाए, ताकि भविष्य में लोगों को दिक्कत न हो।
Also Read :
Big Relief: Farmers को मिलेगा 2389 रुपए MSP पर धान का लाभ, 03 अक्तूबर से खरीद शुरू सिरमौर में
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आलोक जनवेजा ने कहा कि बरसात के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं और इन्हें सुधारने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही कालाअंब – त्रिलोकपुर सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
Also Read :
