नशा तस्करी में लिप्त आरोपी से 11.82 ग्राम स्मैक बरामद
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर पांवटा साहिब के बांगरण रोड चुंगी नंबर-6 से बलविन्द्र सिंह उर्फ बल्ली निवासी अकालगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 11.82 ग्राम स्मैक (चिट्टा) बरामद किया गया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम 10 सितंबर की रात गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि बल्ली नामक युवक नशा तस्करी में शामिल है और स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और उसके कैरी बैग से अर्चित तंबाकू पैकेटों में छिपा नशा बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पुलिस रिमांड की मांग की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि आरोपी यह स्मैक कहां से लाता था और किन लोगों को सप्लाई करता था।
Also Read :
Big Relief: Farmers को मिलेगा 2389 रुपए MSP पर धान का लाभ, 03 अक्तूबर से खरीद शुरू सिरमौर में
सिरमौर पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में नशा तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और इस अवैध कारोबार में लिप्त हर शख्स को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
