मोगीनंद में पेयजल संकट 10 दिन से बरकरार, भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाइन

कालाअंब (सिरमौर)। नाहन विकास खंड के अंतर्गत आने वाले गांव मोगीनंद में पेयजल संकट बरकरार है। लगभग दस दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित रहने के कारण ग्रामीणों को पीने और घरेलू उपयोग के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी और उमस के इस मौसम में पानी की किल्लत ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
पाइपलाइन भूस्खलन में क्षतिग्रस्त
विभागीय जानकारी के अनुसार, मोगीनंद क्षेत्र को पानी उपलब्ध करवाने वाली पेयजल आपूर्ति योजना की मुख्य पाइपलाइन हाल ही में हुए भूस्खलन में कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। जगह-जगह भारी मलबा गिरने से पाइपलाइन दब गई है, जिसके चलते पानी की सप्लाई पूरी तरह बाधित हो चुकी है। मोगीनंद में पेयजल संकट को देखते हुए ग्रामीणों ने विभाग से तत्काल स्थायी समाधान की मांग की है।
मोगीनंद में पेयजल संकट के मद्देनजर युद्धस्तर पर चल रहा मरम्मत कार्य
जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता रोशन कुमार ने बताया कि रामपुर जट्टान और मोगीनंद के बीच कई जगहों पर पाइपलाइन को गंभीर नुकसान हुआ है। विभाग की टीम लगातार युद्धस्तर पर काम कर रही है, लेकिन मलबा हटाने और पाइपलाइन को दोबारा जोड़ने में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में वैकल्पिक स्रोतों से सीमित मात्रा में पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि लोगों की न्यूनतम जरूरत पूरी हो सके।
ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं
लगातार चले आ रहे मोगीनंद में पेयजल संकट ने ग्रामीणों को परेशान कर दिया है। पानी भरने के लिए महिलाओं और बच्चों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। कई घरों में पीने के पानी के साथ-साथ पशुओं के लिए भी संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि दस दिनों से समस्या झेलने के बावजूद उन्हें कोई ठोस राहत नहीं मिली है।
विभाग ने दिया जल्द समाधान का भरोसा
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि विभाग जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत पूरी कर इस संकट से राहत दिलाएगा। जलशक्ति विभाग का कहना है कि मौसम और मलबा हटाने की दिक्कतों के बावजूद पूरी कोशिश की जा रही है कि एक दो दिनों में सप्लाई बहाल कर दी जाए। विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस बार मरम्मत कार्य को मजबूत तरीके से किया जाएगा ताकि भविष्य में मोगीनंद पेयजल संकट जैसी स्थिति दोबारा न बने।
Also Read :
Shocking Threat: अवैध खनन पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम को मिली वार्निंग, 2 गाड़ियां जब्त
