सिरमौर पुलिस ने ददाहू में नशा तस्करी पर कसा शिकंजा, हेरोइन सहित एक गिरफ्तार

ददाहू (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में पुलिस थाना रेणुका जी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ददाहू क्षेत्र में एक आरोपी को चिट्टा/हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 09 सितम्बर 2025 को सिरमौर पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि पिकअप (नंबर HP71-1921) का चालक नरेन्द्र कुमार, निवासी ददाहू, नाहन से ददाहू की ओर चिट्टा लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल नाका लगाया और करीब 11:20 बजे संदिग्ध वाहन को जांच के लिए रोका।
जांच के दौरान जब वाहन की तलाशी ली गई तो ड्राइवर सीट के नीचे फुटमेट में छिपाकर रखे दो इंसुलिन सिरिंज व एक पारदर्शी लिफाफा बरामद हुआ। लिफाफे के भीतर सिल्वर फॉयल में लपेटा गया क्रीम रंग का गीला पदार्थ मिला। पुलिस ने जब इसकी परख की तो यह चिट्टा/हेरोइन निकली, जिसका कुल वजन 1.17 ग्राम पाया गया।
आरोपी नरेन्द्र कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना रेणुका जी में ND&PS Act के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि सिरमौर पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
Also Read :
Shocking Threat: अवैध खनन पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम को मिली वार्निंग, 2 गाड़ियां जब्त
किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं और कृषि से जुड़ी जानकारी
गौरतलब है कि सिरमौर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सघन अभियान चला रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि समाज में नशे की रोकथाम के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
