Home राज्य Massive Tragedy: सिरमौर आपदा में 230 करोड़ का नुकसान, Relief कार्यों की समीक्षा बैठक नाहन में

Massive Tragedy: सिरमौर आपदा में 230 करोड़ का नुकसान, Relief कार्यों की समीक्षा बैठक नाहन में

by Sanjay Gupta
0 comment
नाहन में आयोजित बैठक में सिरमौर आपदा से हुए 230 करोड़ के नुकसान और राहत कार्यों की समीक्षा करते उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान व अन्य जनप्रतिनिधि।

सिरमौर आपदा: 230 करोड़ का नुकसान, राहत कार्यों की समीक्षा बैठक नाहन में आयोजित

नाहन, 09 सितम्बर। जिला सिरमौर आपदा में इस वर्ष मानसून से हुई भारी तबाही के चलते करीब 230 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया गया है। आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए नाहन स्थित बचत भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उद्योग, संसदीय मामले तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी, विधायक पच्छाद रीना कश्यप और विधायक नाहन अजय सोलंकी भी मौजूद रहे।

सिरमौर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में नुकसान का आकलन और राहत की प्राथमिकता

समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि सिरमौर आपदा से अब तक राजस्व विभाग के अतिरिक्त विभिन्न विभागों को मिलाकर लगभग 170 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। केवल राज्य आपदा राहत कोष से अब तक 12 करोड़ 74 लाख रुपये राहत कार्यों पर खर्च किए जा चुके हैं। साथ ही, सड़कों, पुलों, जल आपूर्ति, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य बुनियादी ढांचों की मरम्मत के लिए 4 करोड़ 44 लाख रुपये जारी किए गए हैं।

उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने नायब तहसीलदारों और पटवारियों को नुकसान का सही आकलन कर पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।

सड़क और संस्थान बहाली पर जोर

हर्षवर्धन चौहान ने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि अवरुद्ध मार्गों को तुरंत खोला जाए और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता पर की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को स्वास्थ्य व शिक्षा संस्थानों को भी प्राथमिकता के आधार पर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

आपदा प्रबंधन की व्यवस्था

सिरमौर आपदा से निपटने के लिए जिला स्तर पर कई कदम उठाए गए हैं।

तहसील ददाहु के कुब्जा पवेलियन में राष्ट्रीय आपदा बचाव बल (NDRF) की तैनाती की गई है।

त्वरित प्रतिक्रिया दल (Quick Response Teams) भी सक्रिय किए गए हैं।

जिला में 24×7 आपातकालीन परिचालन केंद्र स्थापित है, जहां नागरिक 1077 टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रभावित परिवार और संपत्ति

जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, 20 जून से 9 सितम्बर 2025 के बीच सिरमौर आपदा में—

10 पक्के घर और 12 कच्चे घर पूरी तरह ढह गए।

51 पक्के घर और 40 कच्चे घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए।

90 गौशालाएं, 4 दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं और 44 पशुधन का नुकसान दर्ज किया गया।

जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल

उद्योग मंत्री ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चुने हुए प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र की स्थिति की जानकारी लेना और राहत कार्यों की गति की समीक्षा करना है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए, ताकि सिरमौर में हुए नुकसान की जल्द भरपाई की जा सके।

सिरमौर आपदा पर उपायुक्त का आश्वासन

बैठक में उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आश्वासन दिया कि जिला में आपदा से हुई क्षति का सही आकलन किया जाएगा और प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत उपलब्ध करवाई जाएगी।

Also Read :
राज्य में भूस्खलन, बाढ़, हिमस्खलन, और सूखे जैसी आपदाओं से संबंधित जानकारी!

Big Relief: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल बाढ़ प्रभावितों के लिए 1500 करोड़ की मदद का ऐलान

You may also like

Leave a Comment

About Us

दैनिक जनवार्ता एक निष्पक्ष और राष्ट्र के प्रति समर्पित वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारा उद्देश्य सच्ची, निर्भीक और संतुलित पत्रकारिता के माध्यम से भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करना है। हम जाति, धर्म, लिंग, भाषा और संप्रदाय से ऊपर उठकर निष्पक्ष खबरें प्रस्तुत करते हैं। स्वैच्छिक संवाददाताओं की टीम के सहयोग से हम राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए विश्वसनीय सूचना जन-जन तक पहुँचाने का मिशन चला रहे हैं।

Contact for Design your website - 9318329982
Anshul Gupta
Software Engineer

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed DainikJanvarta

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.