Advertisement

Shocking Threat: अवैध खनन पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम को मिली वार्निंग, 2 गाड़ियां जब्त

अवैध खनन पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम को मिली वार्निंग, 2 गाड़ियां जब्त - सांकेतिक

बद्दी में अवैध खनन रोकने गई पुलिस को मिली धमकी, बोले– गाड़ियां छोड़ो वरना लौटना मुश्किल होगा

बद्दी (सोलन)। हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार रात बद्दी क्षेत्र में पुलिस जब भुड्ड बैरियर के पास सरकारी भूमि पर अवैध खनन रोकने पहुंची तो हालात बिगड़ गए। पुलिस टीम को मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने धमकाया और कहा कि अगर गाड़ियां छोड़ दी जाएं तो ठीक है, अन्यथा ऐसी जगह भेज देंगे जहां से वापसी मुश्किल होगी।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर खनन में लगी जेसीबी और टिपर जब्त कर लिए और अवैध खनन के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पूरा मामला कैसे सामने आया?
पुलिस के अनुसार, मलकूमाजरा की खड्ड में एक बिना नंबर की जेसीबी और एक टिपर रेत-बजरी निकाल रहे थे। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, चालक भागने लगे लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान ही एक थार और क्रेटा गाड़ी से दो व्यक्ति पहुंचे, जिन्होंने खुद को हांडाकोंडी गांव का निवासी बताया। इन दोनों ने करीब आधे घंटे तक पुलिस की कार्रवाई में बाधा डाली और अवैध खनन पर कार्रवाई रुकवाने की कोशिश की।

आरोपियों पर मामला दर्ज
पुलिस जांच में जेसीबी चालक की पहचान राहुल (उत्तर प्रदेश) और टिपर चालक की पहचान रविंद्र सिंह (गांव हांडाकोंडी) के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस घटना को गंभीर मानते हुए धारा 221, 224, 351(2) बीएनएस और माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अवैध खनन से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच भी की जा रही है।

Also Read :
Breaking Action: वन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, खनन सामग्री एनएच 07 पर खाली कर भागे टिप्पर चालक

हिमाचल प्रदेश पुलिस की जानकारी, सेवाएं और नवीनतम अपडेट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *