ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई राहत सामग्री

कालाअंब (सिरमौर), 06 सितम्बर। नाहन विकासखंड की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए शनिवार देर शाम पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए एक ट्रक भरकर राहत सामग्री रवाना की। ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के ग्रामीणों ने सामूहिक सहयोग से यह पहल की, ताकि पंजाब में बाढ़ से जूझ रहे परिवारों को समय पर मदद पहुँच सके।
इस राहत सामग्री को जुटाने में महक महंत, पवन भारद्वाज, चमन लाल, हरीश चौधरी और रिंकू चौधरी की टीम ने विशेष भूमिका निभाई। ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के ग्रामीणों का कहना है कि इस मुश्किल समय में पंजाब बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए सिरमौर के लोग भी हरसंभव सहयोग कर रहे हैं। राहत सामग्री में आटा, चावल, दाल, खाने का तेल, बिस्कुट, सूखा राशन, कपड़े और रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं शामिल की गई हैं, जिससे पीड़ितों को तुरंत राहत मिल सके।
टीम सदस्य पवन भारद्वाज ने बताया कि पंजाब बाढ़ पीड़ित लोगों को मदद पहुँचाना मानव धर्म है और इसी सोच के तहत ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर से यह राहत सामग्री भेजी गई। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में सभी को मिलजुलकर सहयोग करना चाहिए। बाढ़ प्रभावित लोगों को न केवल भोजन और कपड़ों की बल्कि दवाइयों व अन्य आवश्यक सामग्रियों की भी सख्त जरूरत है।
Also Read :
उपायुक्त सिरमौर का Historic Action: 02 पंचायत प्रधानों को पद से हटाया, लाखों की राशि लौटाने के आदेश
किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं और कृषि से जुड़ी जानकारी
टीम ने इलाके के लोगों से भी अपील की है कि वे आगे आकर पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद करें। ग्रामीणों का मानना है कि छोटी-सी मदद भी यदि समय पर पहुँच जाए तो वह आपदा प्रभावित परिवारों के लिए बड़ी राहत बन सकती है। इसी भावना के साथ पंचायत और स्थानीय लोगों ने यह मानवीय पहल की।
Leave a Reply