सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन और आसपास जल संकट, टैंकरों से आपूर्ति

नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिले में बरसात से प्रभावित हालात गुरुवार को भी सामान्य नहीं हो सके। लगातार तीन दिन से बहाली कार्य चलने के बावजूद जिले की 78 सड़कें और 93 पेयजल योजनाएं वीरवार शाम तक बंद पड़ी रहीं। इससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के कर्मचारी सुबह से देर शाम तक बंद मार्गों और ठप योजनाओं को दुरुस्त करने में जुटे रहे, लेकिन भारी भूस्खलन और लगातार हो रही बारिश ने राहत कार्य की गति को धीमा कर दिया।
नाहन-रेणुका जी सड़क घंटों रही बाधित
नाहन से रेणुका जी जाने वाला मुख्य मार्ग वीरवार को नेहली के पास भूस्खलन की चपेट में आ गया। अचानक हुए भूस्खलन के कारण सड़क पर भारी मलबा आ गया और करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान नाहन-ददाहू और हरिपुरधार की ओर जाने वाले दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे। स्थानीय लोग बताते हैं कि सड़क किनारे इंतजार कर रहे वाहन चालकों और यात्रियों को दोपहर की धूप और उमस में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। प्रशासन ने मौके पर मशीनरी तैनात कर मलबा हटाया, जिसके बाद आवाजाही आंशिक रूप से बहाल हो सकी।
130 ट्रांसफार्मर ठप, गांवों में अंधेरा
बरसात से बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह प्रभावित हो गई है। राजगढ़ और नौहराधार क्षेत्र में 130 बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने से ग्रामीण अंधेरे में जिंदगी काटने को मजबूर हैं। कई गांवों में बिजली न होने के कारण न केवल घरेलू काम प्रभावित हुए हैं, बल्कि मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हो गई हैं।
खेतों और बागानों में काम करने वाले किसानों को कृषि कार्यों में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत मंडल राजगढ़ की टीम ने बताया कि कुछ ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन भूस्खलन और बारिश की वजह से कई स्थानों तक पहुंचना भी संभव नहीं हो पा रहा है।
भारी नुकसान का आकलन
लोक निर्माण विभाग के अनुसार केवल सिरमौर जिले में ही अब तक 1.68 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन और retaining walls ढहने से यह नुकसान हुआ है। वहीं जल शक्ति विभाग को भी 11.42 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। नाहन मंडल की 25, राजगढ़ की 4 और शिलाई क्षेत्र की 64 योजनाएं प्रभावित हैं।
नाहन शहर में जल संकट गहराया
जिला मुख्यालय नाहन में पेयजल आपूर्ति करने वाली गिरी और नहरसवार पेयजल योजनाएं ठप होने से शहर और आसपास के इलाकों में जल संकट गहरा गया है। नगर परिषद क्षेत्र में लोगों को पीने के पानी के लिए सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ रहा है। कई मोहल्लों में लोग हाथ में बर्तन और बाल्टी लेकर टैंकरों का इंतजार करते नजर आए। जिला प्रशासन ने फिलहाल राहत के तौर पर टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई दिन से नलों में पानी की एक बूंद तक नहीं आ रही।
सिरमौर में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र
सड़क मार्गों के हिसाब से सबसे अधिक नुकसान संगड़ाह क्षेत्र में हुआ है, जहां 27 सड़कें बंद पड़ी हैं। शिलाई क्षेत्र की 16 सड़कें, राजगढ़ की 14 सड़कें, नाहन की 9 सड़कें, पांवटा की 7 सड़कें और सराहां की 5 सड़कें अब भी बहाली की प्रतीक्षा कर रही हैं। विभागीय सूत्रों ने बताया कि इन सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी और पोकलेन मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन लगातार मलबा गिरने से काम बाधित हो रहा है।
ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें
ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और भी खराब हैं। राजगढ़ के कई गांवों में न तो सड़क खुली है और न ही बिजली की आपूर्ति बहाल हो पाई है। पेयजल योजनाओं के ठप रहने से लोग प्राकृतिक स्रोतों और बरसाती नालों पर निर्भर हो गए हैं। जिले के सभी स्कूलों में एहतियात के तौर पर बच्चों की छुट्टियां की गई हैं क्योंकि रास्ते बंद होने से बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे।
बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए अध्यापकों को ऑनलाइन माध्यम से कक्षायें चलाने को कहा गया है। 7 सितम्बर तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। स्थानीय लोगों में दयाराम, मोहन, जोगिंदर चौहान, प्रभुराम, मेलाराम, मोहित शर्मा, बबलू और वेदप्रकाश ने बताया कि बरसात ने इस बार जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
जिला प्रशासन सिरमौर की अपील
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बंद मार्गों से आवाजाही करने की कोशिश न करें और भारी बारिश के दौरान नदियों-नालों से दूर रहें। डीसी सिरमौर ने बताया कि सभी विभाग राहत और बहाली कार्यों में लगे हुए हैं। आने वाले दो-तीन दिनों में हालात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मौसम की चुनौती के कारण कार्य में समय लग सकता है।
Also Read :
Big Action: सिरमौर पुलिस ने 4 सटोरियों को रंगे हाथों पकड़ा, ₹45,520 Cash बरामद
ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड अलर्ट: हिमाचल में ₹1 करोड़ की ठगी | Cyber Police Warning
Leave a Reply