चंसारी विद्यालय के 103 विद्यार्थी निजी भवन में पढ़ाई कर रहे
1.92 करोड़ रुपये का बजट, फिर भी निर्माण कार्य ठप
भूस्खलन से पुराना भवन जर्जर, जुलाई 2023 से बंद
कुल्लू। जिला कुल्लू के राजकीय उच्च विद्यालय चंसारी (खराहल) के विद्यार्थियों का भविष्य पिछले दो वर्षों से उधार की छत के नीचे संवर रहा है। यहां 103 विद्यार्थी निजी भवन में पढ़ाई कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें अपनी जेब से किराया देना पड़ रहा है।
विद्यालय के नाम मात्र 3.19 बिस्वा भूमि है और नए भवन निर्माण के लिए 1.92 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत है, बावजूद इसके निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।
Also Read This : चंबा: भांदल पंचायत के संघनी स्कूल में अध्यापकों की भारी कमी, विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर
जुलाई 2023 में भूस्खलन के कारण विद्यालय का पुराना भवन जर्जर हो गया और कक्षाएं संचालित करना असंभव हो गया। तीन मंजिला नए भवन का ढांचा तैयार है, लेकिन अंदर कमरे नहीं बने हैं। फिलहाल विद्यार्थियों को निजी भवन के चार कमरों में पांच कक्षाएं (छठी से दसवीं) लगानी पड़ रही हैं।
अभिभावकों का कहना है कि दो वर्षों तक भवन मालिक ने किराया नहीं लिया, लेकिन पिछले चार माह से विद्यार्थी स्वयं प्रति माह 100 रुपये का भुगतान कर रहे हैं। उनका मानना है कि एक नेक इंसान के सहयोग से बच्चों की पढ़ाई जारी है, लेकिन सरकारी और प्रशासनिक लापरवाही बच्चों के भविष्य पर भारी पड़ रही है।
एसएमसी अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि विभाग और प्रशासन को जल्द निर्माण कार्य पूरा करना चाहिए। वहीं अधिशासी अभियंता बीसी नेगी ने बताया कि नए भवन के पीछे सुरक्षा दीवार लगा दी गई है और ठेकेदार को आगे का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। उच्च शिक्षा उपनिदेशक देशराज डोगरा ने कहा कि बजट जारी कर दिया गया है, एसएमसी प्रस्ताव पारित करे ताकि भवन मालिक को किराया देने का प्रावधान भी किया जा सके।
Leave a Reply