Advertisement

चंबा हादसा: कार पर गिरी चट्टान, गहरी खाई में गिरी स्विफ्ट, छह लोगों की मौत

चंबा हादसा – कार पर गिरी चट्टान के बाद 500 मीटर गहरी खाई में गिरी स्विफ्ट कार, छह लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा में दर्दनाक हादसा, कार पर गिरी बड़ी चट्टान, 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से छह लोगों की मौत

चंबा में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की दर्दनाक मौत

कार पर गिरी बड़ी चट्टान, 500 मीटर गहरी खाई में गिरी स्विफ्ट

भंजराड़ू-शहवा-भड़कवास मार्ग पर हुआ हादसा

चंबा हादसा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भंजराड़ू-शहवा-भड़कवास मार्ग पर वीरवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार पर गिरी चट्टान के बाद वाहन 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हिमाचल प्रदेश हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी सवारों को निकालने में पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार साउआ पधरी के पास से गुजर रही थी कि अचानक पहाड़ी से बड़ी चट्टान गिर गई, जो सीधे कार पर आकर गिरी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर लुढ़कती हुई करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस चंबा हादसे में मृतकों की पहचान राजेश कुमार (40), उनकी पत्नी हंसो (36), बेटी आरती (17), बेटा दीपक (15), रिश्तेदार राकेश कुमार (44) और चालक हेम पाल (37) के रूप में हुई है। सभी मृतक चंबा जिले के ही रहने वाले थे।

Also Read : पांवटा साहिब सड़क हादसा, 1 की मौत 1 घायल

चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि सभी छह शवों को ग्रामीणों की मदद से गहरी खाई से बाहर निकाला गया और सिविल अस्पताल तीसा में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक राजेश कुमार प्राथमिक स्कूल बुलवास में जेबीटी अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। इस भीषण चंबा हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *