Advertisement

कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में बरसात बनी मुसीबत, मीरपुर कोटला में सड़क बदहाल, उद्योगों पर बंद होने का खतरा

बरसात के कारण कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र की मीरपुर कोटला सड़क कीचड़ से सनी हुई और बदहाल स्थिति में

कालाअंब: मीरपुर कोटला के उद्योगों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

बरसात से कच्चा माल फंसा, बंद होने की कगार पर उद्योग

कालाअंब (सिरमौर) – औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में लगातार हो रही भारी बरसात ने उद्योगपतियों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बरसात के कारण सड़कों की हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि अब वाहन चलाना तो दूर, पैदल भी निकलना मुश्किल हो गया है। खासतौर पर मीरपुर कोटला क्षेत्र में स्थित आधा दर्जन उद्योगों को जोड़ने वाली सड़क की दुर्दशा ने उद्योगों की कच्चे माल की आपूर्ति और तैयार माल की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित कर दी है।

उद्योगपतियों संजय सिंगला, डॉ. दान सिंह, ललित ठाकुर, एलडी शर्मा और विजय कुमार का कहना है कि बारिश के चलते सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उनके उद्योग तक ट्रक और छोटे वाहन नहीं पहुंच पा रहे। इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Also Read This : बिलासपुर के टप्पा दधोग में सड़क सुविधा नहीं, पालकी पर मरीज ले जाने को मजबूर ग्रामीण | घंडीर पंचायत की 25 साल पुरानी मांग

उन्होंने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर उद्योग स्थापित किए हैं, लेकिन अब सड़क न होने से कामकाज ठप होने की कगार पर है। अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो उन्हें उद्योग बंद करने पड़ सकते हैं।

बरसात में नुकसान से जूझ रहे इन उद्यमियों ने कई बार सम्बंधित विभाग को अवगत कराया, लेकिन हर बार बजट की कमी का हवाला देकर उन्हें निराश किया गया।

इस गंभीर समस्या पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और वे जल्द ही राज्य औद्योगिक विकास निगम और उद्योग विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर समाधान निकालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *